अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का हुआ आगाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। 19वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 2021 बड़ा भक्तमाल के महंत कौशल किशोर दास महाराज की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्र और दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति शशिनाथ झा ने किया। मैथिली सम्मेलन में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्र ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। …

अयोध्या। 19वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 2021 बड़ा भक्तमाल के महंत कौशल किशोर दास महाराज की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्र और दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति शशिनाथ झा ने किया। मैथिली सम्मेलन में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्र ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की।

इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पिछले चुनाव में भी गठबंधन के साथ मैदान में थे। पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश की जनता ने सीएम योगी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्य को देखा है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है। सपा और बसपा के शासनकाल में प्रदेश में अराजकता का माहौल था। बसपा की मायावती तो नारा देकर आई थी कि सपा के गुंडों को हटाना है और जब मायावती सत्ता में आई तो हाथी वाले विनाशकारी भूमिका में आ गए।

उन्होंने कहा कि योगी बाबा ने 5 सालों में जिस तरह से सर्वांगीण प्रदेश का विकास किया है। उस पर उत्तर प्रदेश की जनता मन से बाबा के समर्थन में है। उत्तर प्रदेश को केवल विकास चाहिए। अब प्रदेश में किसी भी तरह का विनाश नहीं चाहिए। जनता अब सपा या बसपा को प्रदेश की कमान सौंपने के मूड में नहीं है। इस अवसर पर बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश कुमार दास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पढ़ें: अयोध्या: गोसाईगंज में एक युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में संतों को सम्मानित किया गया और मैथिली भजन संध्या भी प्रस्तुत की गई। अपने विचार भी व्यक्त किए। कार्यक्रम में दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण, लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण, महंत वैदेही बल्लभ शरण, संगत ऋषि आश्रम रानो पाली के महंत भरत दास, श्री राम आश्रम के महंत जयराम दास, महंत राम कुमार दास सहित सैकड़ों संत महंत व मिथिला से पधारे मैथिली परिवार उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार