पंजाब: सिद्धू ने चुनावी रैली में पुलिस पर की अभद्र टिप्पणी, DSP ने दिया ये जवाब…

पंजाब। पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारिया शुरू हो चुकी हैं। पिछले दिनों एक रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पुलिस पर अभद्र टिप्पणी की थी। सिद्धू की इस टिप्पणी पर अब चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा कि दो तीन दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धू …
पंजाब। पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारिया शुरू हो चुकी हैं। पिछले दिनों एक रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पुलिस पर अभद्र टिप्पणी की थी। सिद्धू की इस टिप्पणी पर अब चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा कि दो तीन दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धू अपने साथी से कह रहे हैं कि ये विधायक थानेदार पर चिल्ला दे तो उसकी पैंट गीली हो जाती है।
यह बहुत शर्मनाक बात है कि एक वरिष्ठ नेता अपनी पुलिस फोर्स के बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके उसको बेइज्जत करता है। यही फोर्स उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा करती है। पुलिस के बिना एक रिक्शा चालक भी इनका कहा नहीं मानता है, इसलिए मैं इस शब्द की घोर निंदा करता हूं और सभी पुलिस बल की तरफ से उनके बयान को लेकर रोष प्रकट करता हूं।
सिद्धू ने ये कहा था
सुल्तानपुर लोधी से विधायक नवतेज चीमा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर ये विधायक थानेदार पर चिल्ला दे तो उसकी पैंट गीली हो जाती है।
ये भी पढ़े-
बूस्टर डोज लेने से पहले कोविड टीके के बीच रखना होगा इतना अंतराल