इत्र व्यापारी पीयूष जैन की अकूत संपत्ति पर बनेगी फिल्म रेड-2, निर्माता कुमार मंगत ने की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन की अकूत संपत्ति पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक रेड-2 फिल्म बनाएंगे। यह फिल्म कानपुर व कन्नौज में आईटी (इनकम टैक्स) की रेड पर बेस होगी। इससे पहले वह बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ रेड बना चुके हैं, जिसकी शूटिंग लखनऊ में हुई थी। यह घोषणा …

लखनऊ। कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन की अकूत संपत्ति पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक रेड-2 फिल्म बनाएंगे। यह फिल्म कानपुर व कन्नौज में आईटी (इनकम टैक्स) की रेड पर बेस होगी। इससे पहले वह बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ रेड बना चुके हैं, जिसकी शूटिंग लखनऊ में हुई थी। यह घोषणा कुमार मंगत पाठक ने पहली बार आयोजित काशी फिल्म महोत्सव में आयोजित पैनल चर्चा में की।

पैनल में शामिल बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने काशी फिल्म महोत्सव की ख्याति हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने की बात कही। कहा कि, इससे यूपी को नई पहचान मिलेगी। उप्र में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की।

फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने बताया कि, उनकी बनाई रेड फिल्म में यह दर्शाया गया था कि दीवारों से भी पैसे निकल सकते हैं। जबकि हाल में पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज में  इनकम टैक्स की रेड में दीवारों से पैसा निकलने की घटना सामने आई तो उन्होंने रेड-2 फिल्म बनाने का मन बना लिया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में दीवारों से पैसे निकलने का सीन दिखाया जाएगा। मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने उप्र में फिल्म सिटी के विकास के लिए योगी सरकार की तारीफ की।

कहा कि, सरकार की पहल से प्रदेश के शहरों में रहने वाले कलाकारों को एक मंच मिलेगा। रंगमंच की छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर आएंगी। संगीत, नृत्य में महारत के साथ अपने अभिनय कौशल को दिखाने का मौका मिलेगा। फिल्म उद्योग से जुड़ने वाले हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पैनल चर्चा के दौरान उन्होंने लखनऊ से अपने जुड़ाव और अपने कैरियर के प्रारंभिक जीवन से जुड़ी हुई यादों और संघर्षो को भी कलाकारों के बीच साझा किया।

वहीं, चर्चा में शामिल अभिनेता अशोक पंडित, भोजपुरी स्टार रवि किशन, लेखक मधुर भण्डारकर, फिल्म निर्माता विनोद बच्चन व अन्य फिल्मकारों ने भी यूपी सरकार की पहल की खूब सराहना की। सभी ने एक स्वर में कहा कि यूपी में बन रही फिल्म सिटी सिर्फ उत्तर प्रदेश या भारत वालों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए होगी।

यह भी पढ़ें:-चन्दौसी: आंबेडकर की प्रतिमा हटाने पर भीम आर्मी भड़की, एसडीएम और सीओ ने पहुंचकर स्थिति को संभाला

संबंधित समाचार