मुरादाबाद : सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, शिकायत पर एसएसपी ने लिया संज्ञान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सामूहिक दुष्कर्म और कुकर्म के आरोपियों को मूंढापांडे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनके डर से पीड़ित परिवार बेरोजगार हो गया है। उनके सामने भूखा मरने की नौबत आ गई है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने मूंढापांडे पुलिस …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सामूहिक दुष्कर्म और कुकर्म के आरोपियों को मूंढापांडे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनके डर से पीड़ित परिवार बेरोजगार हो गया है। उनके सामने भूखा मरने की नौबत आ गई है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने मूंढापांडे पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

मूंढापांडे थानाक्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि पांच दिसंबर को उसकी सास का इलाज कराने के लिए परिवार वाले महानगर गए थे। चार माह की गर्भवती पीड़िता घर पर अकेली थी। गांव के ही अनवर राशन की दुकान को लेकर उसके पति से रंजिश रखता है। आरोप है कि छह दिसंबर की रात करीब 11 बजे अनवर अपने भतीजे सद्दाम, अमीन, नासिर व दो अज्ञात उसके घर में घुस आए।

आरोपियों ने मारपीट और फायरिंग की। सभी ने उसके साथ दुष्कर्म और कुकर्म किया। आगजनी कर जेवर व नकदी भी लूट कर ले गए। मूंढापांडे पुलिस और एसएसपी ने शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। अदालत के आदेश पर पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोप है कि तभी से आरोपी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

उनके डर की वजह से पीड़िता व उसका परिवार अपने घर भी नहीं जा पा रहा है। इसके चलते उनके सामने भूखा मरने की नौबत आ गई है। उसकी सास मधुमेह की मरीज है। पीड़िता ने आशंका जताई है कि आरोपी उसकी सास के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कप्तान ने एसएचओ को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार