झांसी मंडलायुक्त डॉ. अजय शंकर का चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने किया सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

झांसी। उत्तर प्रदेश में बुदंलेखंड की सामाजिक-सांस्कृतिक धरोहरों के उन्नयन के साथ पूरे क्षेत्र के विकास के लिए काम करने वाले झांसी मंडलायुक्त डॉ. अजय शंकर पांडेय का बुन्देलखंड चैंबर्स ऑफ कामर्स की झांसी इकाई ने सोमवार को सम्मान किया। मंडलायुक्त को सम्मानित करने आयुक्त कार्यालय आये चेम्बर के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. पांडेय …

झांसी। उत्तर प्रदेश में बुदंलेखंड की सामाजिक-सांस्कृतिक धरोहरों के उन्नयन के साथ पूरे क्षेत्र के विकास के लिए काम करने वाले झांसी मंडलायुक्त डॉ. अजय शंकर पांडेय का बुन्देलखंड चैंबर्स ऑफ कामर्स की झांसी इकाई ने सोमवार को सम्मान किया। मंडलायुक्त को सम्मानित करने आयुक्त कार्यालय आये चेम्बर के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. पांडेय की पहल से बुन्देलखंड में उद्योगों के विकास के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है, इसके लिए चैंबर्स ऑफ कामर्स व यहां की जनता डॉ, पाण्डेय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन स्वरूप उनका सम्मान कर रही है।

चैंबर्स ऑफ कामर्स के जनरल सेक्रेटरी धीरज खुल्लर, कार्यक्रम समन्वयक अमित सिंह, पूर्व अध्यक्ष विश्वेश्वर शुक्ला ने मण्डलायुक्त डॉ पाण्डेय को स्मृति चिह्न, शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है, इनके सहयोग से जहां एक ओर रोजगार सृजन होता है वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों को उचित कीमत पर विपणन के अवसर मिलते हैं साथ ही क्षेत्र की महत्वपूर्ण विरासत के संरक्षण में भी चैंबर्स ऑफ कामर्स का योगदान महत्वपूर्ण होता है।

प्रशासन हमेशा ही औद्योगिक विकास की गतिविधियों के विस्तार के लिए चेम्बर ऑफ कामर्स के सहयोग के लिए तत्पर है। पिछले छ: माह में डॉ़ पाण्डेय ने मंडलायुक्त के रूप में जहां एक ओर सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए झांसी मण्डल को प्रदेश की रैंकिंग में लगातार शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है वहीं दूसरी ओर उनके प्रयासों से इस क्षेत्र की कला, संस्कृति, साहित्य, पर्यटन, कृषि- उद्यान, उद्योग और जल संरक्षण के क्षेत्र में समितियां गठित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

मंडलायुक्त को उनके द्वारा किये गये विशेष कार्यों जैसे बुन्देलखंड क्षेत्र की सांस्कृतिक, साहित्यक व अन्य विरासत के संरक्षण के लिये अलग-अलग आठ समितियों का गठन और उनकी गतिविधियों का विस्तार, बुन्देलखंड के पर्यटन विकास की पहल के लिए, यहां के विशिष्ट कृषि उत्पादों और उद्यान के क्षेत्र में अवसर बढ़ाने के लिए, अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना के लिए उनकी सक्रिय भूमिका, केयर फॉर यू व्यवस्था लागू कर परिवार के मुखिया के आसामयिक निधन पर सहायता, बुन्देलखंड के स्थानीय उत्पादों को संरक्षण एवं संवर्धन और झांसी मण्डल की नदियों/तालाबों के संरक्षण के लिये प्रयास के लिए सम्मानित किया गया।

बैठक का संचालन आनन्द चौबे मण्डलीय परियोजना प्रबंधक, सिफ्सा/ एन.एच.एम. ने किया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन प्रमिल कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथलेश सचान, मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे, चैंबर्स ऑफ कामर्स के अशोक आनंददानी, सी.एच. सक्सेना, सी.ए. रमन जी, राजीव मेहता, मनीष नवलकर, पवित्र खन्ना उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-हिंदुत्व को न समझने वाले राहुल के पूर्वज ‘एक्सीडेंटल हिन्दू’ थे : मुख्यमंत्री योगी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति