बिग बॉस 15: करण कुंद्रा पर फूटा सलमान का गुस्सा, अभिजीत ने बीच एपिसोड से किया वॉक आउट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 धीरे-धारे अपने अंतिम पड़ाव पर आ रहा है। फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। सभी अपने मन पसंद कंटेस्टेंट को जीतता हुआ देखना चाहते हैं। इस समय बिग बॉस 15 में टिकिट टू फिनाले टास्क चल रहा है और सभी घरवालों के बीच इसे …

मुंबई। टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 धीरे-धारे अपने अंतिम पड़ाव पर आ रहा है। फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। सभी अपने मन पसंद कंटेस्टेंट को जीतता हुआ देखना चाहते हैं।

इस समय बिग बॉस 15 में टिकिट टू फिनाले टास्क चल रहा है और सभी घरवालों के बीच इसे जीतने की होड़ मची हुई है।

इसके साथ ही फैंस को इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार था। इस बार सलमान का गुस्सा किस घरवाले पर फूटेगा। ये जानने के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

पढ़ें: बॉलीवुड में कोरोना का कहर जारी : मधुर, अरिजीत के बाद अब ‘बाहुबली’ के ‘कटप्पा’ समेत ये अभिनेता हुई संक्रमित

वहीं, हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान करण कुंद्रा को एक खराब बॉयफ्रेंड होने के लिए फटकार लगाते हुए नजर आए, लेकिन इस बार कुंद्रा को एक खराब दोस्त होने के लिए भी लताड़ लगाई गई। इस अलावा भाईजान ने टास्क में गंदी गालियां देने पर अभिजीत पर भी अपना गुस्सा निकाला।

वीकेंड के वार पर इस बार क्या रहा खास, जानें…

  • निया शर्मा ने घरवालों को दिया टास्क…

शनिवार वीकेंड के वार एपिसोड की शुरुआत घर में निया शर्मा की एंट्री से हुई। निया शर्मा ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें बताना था कि घर में सड़े हुए फल की तरह कौन है। इस टास्क में सभी घरवालों ने एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकाली। और सबसे ज्यादा सड़े हुए फल अभिजीत को मिले।

  • तेजस्वी को सपोर्ट ना करने पर भी करण पर भड़के सलमान…..

शमिता और निशांत के अलावा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को भी टास्क में सपोर्ट ना करने पर करण को सलमान से खरी- खोटी सुनने को मिली।

भाईजान ने करण से कहा कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करने के लिए सभी घरवालों से अप्रूवल लेने की जरूरत क्यों पड़ती है।

  • सलमान के सामने अभिजीत ने किया वॉक आउट

सलमान की फटकार सुनने के बाद अभिजीत गुस्से में बीच एपिसोड से ही वॉक आउट करके चले गए। सलमान के जाने के बाद अभिजीत बिग बॉस पर अपनी भड़ास निकालते हुए भी दिखाई दिए। उन्होंने कहा वो इस शो से बाहर जाना चाहते हैं और उन्हें कोई पैसे भी नहीं चाहिए।

संबंधित समाचार