रायबरेली में पैर पसार रहा कोरोना, मिले 153 नए मरीज
रायबरेली। जिले में कोरोना की तीसरी लहर तेज हो गई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 60 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। वहीं तीन मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 18 दिसंबर को खीरों में कोविड संक्रमित …
रायबरेली। जिले में कोरोना की तीसरी लहर तेज हो गई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 60 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। वहीं तीन मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 18 दिसंबर को खीरों में कोविड संक्रमित युवक मिला था, उसके बाद ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। एम्स के 45 डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमित चल रहे हैं, वहीं 24 घंटे में 60 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
बुधवार को 2668 मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की गई तथा 1628 की एंटीजन जांच हुई। जिले में कुल मिलाकर फिलहाल 302 एक्टिव केस हो गए हैं, वहीं 4266 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। सोमवार को 302 लोगों को मेडिकल किट दी गई तथा शहर में छह स्थानों पर फागिंग और सैनिटाइजेशन कराया गया।
सीएमओ और स्वास्थ्य कर्मियों को लगी बूस्टर डोज
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि जिले में निगरानी समितियां हर दिन घरों का भ्रमण कर रही हैं। मास्क और सैनिटाइजर के साथ लोग उचित दूरी का जरूरी पालन करें। बता दें कि जिले के सीएमओ, चिकिस्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना की बूस्टर डोज लगाई गई है। चुंकि स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर लगातार कोरोना मरीजों के संपर्क में रहते हैं इसलिए एहतियातन इनको ये बूस्टर डोज लगी है।
यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि पूरे देश के अतिरिक्त यूपी में भी तेजी से कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की लापरवाही और मास्क का प्रयोग न करने से कोविड संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही हाथ सेनेटाइज कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त केवल रात को ही नाइट कर्फ्यू लगा होने के कारण बाजारों में भीड़ भी खूब जुट रही है। शायद ये ही कारण है कि यूपी के विभिन्न जिलों में कोरोना के केसेज में तेजी से विकास हो रहा है।
ये भी पढ़ें: रामपुर : चोरी का खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
