बरेली: विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी टीम अलर्ट
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजते ही आबकारी टीम भी अर्लट हो गई है। कच्ची शराब बनाने के लिए प्रसिद्ध गांवों में मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं दूसरे प्रदेशों से आने वाली कच्ची शराब या नकली शराब पकड़ने के जिले के टोल प्लाजा पर कई टीमों को गठन करने …
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजते ही आबकारी टीम भी अर्लट हो गई है। कच्ची शराब बनाने के लिए प्रसिद्ध गांवों में मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं दूसरे प्रदेशों से आने वाली कच्ची शराब या नकली शराब पकड़ने के जिले के टोल प्लाजा पर कई टीमों को गठन करने के बाद तैनात कर दिया गया है। वही गांव के लोगों से भी सूचना देने की अपील की गई है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं द्वारा शराब बांटे जाने की बात सामने आती रहती है।
गांव में अवैध रूप से बनने वाली कच्ची शराब के साथ ही सरकारी देसी ठेकों पर बिकने वाली शराब भी बांटी जाती है। जिले में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसको लेकर आबकारी विभाग ने अपनी कमर कस ली है। जिला आबकारी अधिकारी देब नारायण दूबे ने बताया कि चुनाव के समय में नकली और कच्ची शराब की धरकपड़ को लेकर आठ टीमों का गठन कर दिया गया है। सभी टीमों को अर्लट रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिले के सभी टोल प्लाजा पर भी बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग शुरू करा दी गई है। इसी तरह कच्ची शराब बनाने वाले गांवों को चिंहित करने के बाद मुखबिर सक्रिय कर दिए गए हैं।
