मिशन 2022: मुख्यमंत्री योगी ने कहा- भाजपा की पहली सूची सामाजिक न्याय की प्रतीक है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की पहली सूची को सामाजिक न्याय का प्रतीक बताया है। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार काे अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “भाजपा की पहली लिस्ट सामाजिक न्याय की प्रतीक है। भाजपा के सबका साथ, सबका …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की पहली सूची को सामाजिक न्याय का प्रतीक बताया है। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार काे अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “भाजपा की पहली लिस्ट सामाजिक न्याय की प्रतीक है। भाजपा के सबका साथ, सबका विकास के नारे को सार्थक करती हुई दिखाई देती है।”

गौरतलब है कि भाजपा ने शनिवार को पहले दाे चरण के चुनाव पाली 105 विधानसभा सीटों के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची दिल्ली में जारी की थी। सूची में इन उम्मीवारों क अलावा योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल किया गया है। इसमें योगी को गोरखपुर शहर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि सपा की सूची में कैराना और मुजफ्फरनगर के दंगाईयों को टिकट दिया गया है। योगी ने कहा कि पेशेवर अपराधियों को सत्ता में लाकर, सत्ता को शोषण का जरिया बनाना ही सपा का सामाजिक न्याय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सूची से यह बात साफ तौर पर झलकती है।

कोरोना प्रबंधन में उत्तर प्रदेश सर्वश्रेष्ठ: योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित बताते हुये प्रदेशवासियों से अपील की है कि बीमारी से घबरायें नहीं बल्कि भीड़ में जाने से बचें और सावधानी एपवं सतर्कता बरत कर इस संक्रमण से बचें। योगी ने रविवार को यहां स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) में कोरोना प्रबंधन के इंतजामों का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि श्रेष्ठ कोरोना प्रबंधन के कारण ही प्रदेश में तीसरी लहर को निष्प्रभावी साबित किया जा सका है।

यह भी पढ़ें:-इंदौर में कोरोना का कहर, फरवरी के पहले हफ्ते में रोज आ सकते हैं कोविड के पांच हजार मामले

संबंधित समाचार