लखनऊ: ज्यादा डिस्काउंट का लालच लगा रहा लंबा चूना, रखें इस बात का ख्याल…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। ‘लालच बुरी बला है’ इस मुहावरे का पाठ इन दिनों साइबर ठग लोगों को बखूबी पढ़ा रहे हैं। जी हां साइबर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाने का एक और नया तरीका इजाद कर लिया है। शॉपिंग वेबसाइट्स बनाकर या वेबसाइट्स पर फ्लैश विज्ञापन के माध्यम से ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट का लालच …

लखनऊ। ‘लालच बुरी बला है’ इस मुहावरे का पाठ इन दिनों साइबर ठग लोगों को बखूबी पढ़ा रहे हैं। जी हां साइबर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाने का एक और नया तरीका इजाद कर लिया है। शॉपिंग वेबसाइट्स बनाकर या वेबसाइट्स पर फ्लैश विज्ञापन के माध्यम से ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट का लालच देकर जमकर चूना लगाया जा रहा है।

राजधानी में तीन मामले दर्ज, लालच के फेर में फंसे लोग

राजधानी के ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से दो व फ्लैश विज्ञापन के माध्यम से साइबर ठगी का एक मामला सामने आ चुके हैं। साइबर ठग विदेशी ब्रांड की घड़ियों, होम अप्लायंसेज, बड़े ब्रांड्स के कपड़ों आदि पर अत्यधिक डिस्काउंट का छलावा देकर ठगी कर रहे हैं। सिर्फ राजधानी ही नहीं, प्रदेश के कई शहरों में ऐसे साइबर ठगी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं।

केस :1

गोमती नगर निवासी अनूप गुप्ता ने बताया कि फेसबुक चलाते समय उन्हें एक फ्लैश विज्ञापन दिखा था, जिसमें एक विदेशी कंपनी की हाथ घड़ी 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट पर मिल रही थीं। फ्लैश विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद पेज ओपेन हुआ, जिसमें घड़ी खरीदने के लिए उन्होंने पेमेंट के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारियां भरीं। पेमेंट फंसने पर उन्होंने दिये गये संपर्क नंबर पर कॉल किया, तो रिसीवर ने कई अन्य जानकारियां मांगी। सभी जानकारियां देने के 15 मिनट बाद अनूप के खाते से दो ट्रांजैक्शन में 33 हजार की निकासी हो गई।

केस : 2

इंदिरा नगर निवासी रिचा माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने होम अप्लायंस की खरीदारी के लिए एक नई शॉपिंग वेबसाइट देखी थी, जिसमें किफायती कीमत पर किचेप इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल रहे थे। पर वेबसाइट में कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नहीं था। उन्होंने कार्ड डिटेल भरीं तो मोबाइल पर एक लिंक आया। लिंक को खोलने के कुछ उपरांत बाद उनके खाते से ठग ने पैसों को निकासी कर ली।

नई-नई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बनाकर या वेबसाइट्स पर फ्लैश विज्ञापन के माध्यम से हैवी डिस्काउंट का लालच देकर ठगी करने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ऑनलाइन शापिंग करते वक्त लोग सतर्क रहें।

पढ़ें: लखनऊ: ड्राइवरों को धमका रही ईको ग्रीन कंपनी, वजह चौंका देगी आपको…

शिशिर कुमार, प्रभारी निरीक्षक, साइबर सेल, हजरतगंज

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन बातों का रखें ख्याल 

  • -किसी भी एकमद नई शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी करने से बचें।
  • -सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स या इंटरनेट पर दिखने वाले फ्लैश विज्ञापन को क्लिक करने से बचें।
  • -अगर कोई नई वेबसाइट से पहली बार शॉपिंग कर रहे हैं तो कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ही ऑर्डर प्लेस करें।
  • -कार्ड क्रिडेशियल भरने के बाद अगर मोबाइल पर कोई लिंक आता है या कोई कॉल आती है तो उसे नजरअंदाज करें।
  • -अगर कोई वेबसाइट पेमेंट गेटवे में सीवीवी नंबर के स्थान पर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का चार अंकों का सिक्रेट पिन नंबर मांगती है तो ऐसी वेबसाइट से शॉपिंग न करें।
  • -किसी भी व्यक्ति को कार्ड के पूरे डिटेल्स या मोबाइल पर आने वाला ओटीपी नंबर शेयर न करें।

संबंधित समाचार