बहराइच: मिट्टी लादे ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, मचा कोहराम…
बहराइच। नवाबगंज मार्ग पर मिट्टी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रात में ठोकर मार दी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाश शुरू कर दी है। बाइक से घर जा रहा था युवक बहराइच जिले के …
बहराइच। नवाबगंज मार्ग पर मिट्टी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रात में ठोकर मार दी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक से घर जा रहा था युवक
बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बड़ा भुलौरा गांव निवासी गोविंद पुत्र (35) पुत्र राम मिलन सोमवार को बाइक से घर आ रहा था। रात आठ बजे घर जाते समय नवाबगंज मार्ग पर मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर ने युवक को ठोकर मार दी। आसपास के ग्रामीणों की मदद से सीएचसी नानपारा पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें: Heart Attack In Winter: सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, इन आदतों से खुद को रखें सुरक्षित
यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के दो छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। इनमें अजीत (16) और अमित (14) शामिल हैं। कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बनकटी गांव निवासी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक फरार है। जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
बहराइच: पत्नी की विदाई न करने से क्षुब्ध युवक ने मकान में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
राम गांव क्षेत्र के खुसलीपुरवा गांव में युवक पत्नी की विदाई कराने गया। परिवार के लोगों ने विदाई करने से इंकार कर दिया। इससे क्षुब्ध युवक ने फूस में मकान में आग लगा दी। ससुर ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम रेहुआ मंसूर ग्राम पंचायत के मजरा… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://amritvichar.com/bahraich-angry-youth-set-fire-to-house-for-not-bidding-farewell-to-wife-police-engaged-in-investigation/
