लखनऊ में कोरोना वायरस से एक और मौत, 2173 नए मामले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कोरोना मामले में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, वहीं मंगलवार को राजधानी में 2173 नए संक्रमित पाए गए। यह संख्या शनिवार को आए मामलों से कम है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। मंगलवार को जहां 3007 व्यक्ति कोरोना से ठीक हुए हैं व ही सक्रिय मामलों की …

लखनऊ। कोरोना मामले में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, वहीं मंगलवार को राजधानी में 2173 नए संक्रमित पाए गए। यह संख्या शनिवार को आए मामलों से कम है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

मंगलवार को जहां 3007 व्यक्ति कोरोना से ठीक हुए हैं व ही सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होकर 16823 रही। मंगलवार को गोसाईगंज निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु भी हुई है। एक सप्ताह में दो लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।कोरोनावायरस संक्रमित में कांटैक्ट ट्रेसिंग के 942 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं, सर्दी-जुखाम और बुखार जैसे हल्के लक्षणों के आने पर जांच करवाने वालों की संख्या बढ़ गई है।

448 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टी

हल्के लक्षणों वाले 448 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बाहर की यात्रा कर वापस लौटे 193 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है। कमांड अस्पताल में 76 लोग भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। वहीं सर्जरी और अन्य राज्य से लौटकर कोरोना की जांच करवाने वाले 66 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।चिनहट और अलीगंज में लगातार नए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है।

मंगलवार को चिनहट में 399, अलीगंज में 379, आलमबाग में 361, सिल्वर जुबली में 254, इंदिरा नगर में 233, नवल किशोर रोड पर 185, सरोजिनी नगर में 180, रेडक्रास में 96, टुड़ियागंज में 89 और ऐशबाग में 48 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पाजिटिव

गोसाईंगंज निवासी 54 वर्षीय पुरुष को 13 जनवरी की रात हल्का बुखार और सांस लेने में परेशानी हुई। अगले दिन परिवारीजन मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां डाक्टरों ने कोरोना की जांच के बाद मरीज को घर भेज दिया।

15 जनवरी को मरीज को सांस लेने में फिर से परेशानी होने पर परिजन मरीज को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मरीज की सांसें थम गईं। परिजनों ने बताया कि मरीज को दिल की बीमारी भी थी। मौत के बाद मरीज की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। इससे पहले शनिवार को अम्बेडकर विश्वविद्यालय के निकट रहने वाली वृद्ध महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: नानकमत्ता: तेंदुए के खौफ से शाम होते ही घरों में दुबकने को विवश हैं लोग

संबंधित समाचार