आम्रपाली दुबे-प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘लव विवाह.कॉम’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘लव विवाह.कॉम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रत्नाकर कुमार प्रस्तुत वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘लव विवाह.कॉम’ में आम्रपाली और चिंटू लीड रोल में हैं। https://www.instagram.com/tv/CY5YgcxB6AE/?utm_source=ig_web_copy_link इस फिल्म को अनंजय रघुराज ने निर्देशित किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी …

मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘लव विवाह.कॉम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रत्नाकर कुमार प्रस्तुत वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘लव विवाह.कॉम’ में आम्रपाली और चिंटू लीड रोल में हैं।

https://www.instagram.com/tv/CY5YgcxB6AE/?utm_source=ig_web_copy_link

इस फिल्म को अनंजय रघुराज ने निर्देशित किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी एक मेडिकल स्टूडेंट्स की है, जिसका क़िरदार चिंटू निभा रहे हैं।

कॉलेज में उसे अपने सीनियर आम्रपाली से प्रेम हो जाता है। फिल्म निर्देशक अनंजय रघुराज ने कहा,यह एक दम फ्रेश पटकथा है। कहानी कहीं से प्रभावित नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘लव विवाह.कॉम’ एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है। हमने मेहंदी लगा के रखना से जो सार्थक सिनेमा की शुरुआत की थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। उसी जॉनर की यह फ़िल्म है, जो हर वर्ग के दर्शकों को सिनेमाघरों में लेकर आएगी।

https://www.instagram.com/p/CY3hunHv8_M/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि फ़िल्म ‘लव विवाह.कॉम’ के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल जी हैं। सह निर्माता पदम् सिंह हैं। संगीत रजनीश मिश्रा का है और गीत श्याम देहाती, राजेश मिश्रा और आज़ाद सिंह का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे, अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडेय, संजय यादव और ज्योति पांडेय नज़र आएंगी।

‘द घोस्ट’ से जैकलीन फर्नांडीस हुईं आउट, जानें किस एक्ट्रेस ने किया उन्हें रिप्लेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान फिल्म ‘द घोस्‍ट’ में नागार्जुन के साथ काम करती नजर आ सकती है। जैकलीन फर्नांडीस फिल्‍म ‘द घोस्‍ट’ में काम करने वाली थी लेकिन बात नहीं बन सकी।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- ‘द घोस्ट’ से जैकलीन फर्नांडीस हुईं आउट, जानें किस एक्ट्रेस ने किया उन्हें रिप्लेस

 

संबंधित समाचार