बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए फरवरी में चलेगा विशेष अभियान: मुख्यमंत्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों का नियमित टीकाकरण प्रभावित हुआ है। उन्होंने ऐसे नवजात बच्चों को चिन्हित करते हुए फरवरी माह में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण पूरा करने का निर्देश देते हुये कहा कि बचपन में लगने वाले यह टीके जीवन भर अनेक बीमारियों से …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों का नियमित टीकाकरण प्रभावित हुआ है। उन्होंने ऐसे नवजात बच्चों को चिन्हित करते हुए फरवरी माह में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण पूरा करने का निर्देश देते हुये कहा कि बचपन में लगने वाले यह टीके जीवन भर अनेक बीमारियों से हमें सुरक्षित रखते हैं।
उन्होंने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। यह संतोषजनक है कि हमारा प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण में अन्य राज्यों के सापेक्ष प्रथम स्थान पर है।
18 वर्ष से अधिक उम्र के 95 प्रतिशत लोगों ने लगवा ली पहली डोज: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 95 प्रतिशत से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। 61 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 40 प्रतिशत से अधिक पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जल्द से जल्द सभी का वैक्सीनेशन किया जाए।
उन्होंने संभल, आगरा, रामपुर, जालौन जिलों में टीकाकरण में धीमी गति वाले जिलों से संवाद बना कर इसमे तेजी लाने का निर्देश देते हुये कहा कि स्कूल तथा कॉलेजों में विशेष कैम्प लगायें जायें।
कोरोना संक्रमण को रोकने में ट्रेसिंग का है महत्वपूर्ण योगदान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना प्रसार के नियंत्रण में ट्रेसिंग का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है। पिछली लहर की तरह इस बार भी निगरानी समितियों के सहयोग से कोविड नियंत्रण में सहायता के प्रयास की जरूरत है।
उन्होंने प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम चलाने का निर्देश देते हुये कहा कि निगरानी समितियां व स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जा कर लक्षणयुक्त लोगों की पहचान करें और जरूरत के अनुसार टेस्ट करायें। हर संदिग्ध मरीज को मेडिकल किट उपलब्ध करायें तथा अपूर्ण टीकाकवर वाले लोगों की सूची तैयार करें। उन्होंने इसके लिए विशेष अभियान चला कर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया।
अस्पतालों में कोविड मरीजों से लगातार होता रहे संवाद
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद करे और उन्हें मेडिकल परामर्श, दवायें आदि मुहैया कराई जाए।
संवाद का यह क्रम सीएम हेल्पलाइन से लगातार जारी रखें। उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स पूरी तरह से सक्रिय रखने का निर्देश देते हुये कहा कि मुख्य सचिव स्तर से इनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए। होम आइसोलेशन, निगरानी समितियों से संवाद, एम्बुलेंस की जरूरत और टेलिकन्सल्टेशन के लिए अलग-अलग नम्बर जारी किए जायें।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया श्वेत पत्र, बीजेपी पर किया बड़ा हमला…
