लखनऊ: किराना दुकानदार को नकाबपोश बदमाशों ने बांधकर पीटा, डेढ़ लाख लूटे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रदेश में अपराध पर लगाम रखने के लिए आदर्श आचार संहिता, धारा-144 व नाइट कर्फ्यू सब कुछ लागू है, पर इसके बाद भी सबसे सुरक्षित शहर मानी जानी वाली राजधानी लखनऊ में अपराधियों ने पुलिस को हाशिये पर रखा हुआ है। गोसाईगंज थानांतर्गत रतियामऊ-बदलीखेड़ा मार्ग पर गुरुवार देर रात अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी …

लखनऊ। प्रदेश में अपराध पर लगाम रखने के लिए आदर्श आचार संहिता, धारा-144 व नाइट कर्फ्यू सब कुछ लागू है, पर इसके बाद भी सबसे सुरक्षित शहर मानी जानी वाली राजधानी लखनऊ में अपराधियों ने पुलिस को हाशिये पर रखा हुआ है। गोसाईगंज थानांतर्गत रतियामऊ-बदलीखेड़ा मार्ग पर गुरुवार देर रात अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी को पेड़ से बांधकर लात-घूसों से जमकर पीटा और डेढ़ लाख रुपये लूट लिये। पीड़ित व्यापारी अज्ञात लुटेरों के खिलाफ गोसाईगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बकौल गोसाईगंज थाना, पीड़ित व्यापारी बदलीखेड़ा निवासी केसर बख्श सिंह उर्फ केसरी ने बताया कि उनकी गोसाईगंज कस्बे में किराना की दुकान है। गुरुवार रात 10 बजे दुकान करने के बाद वे कैश लेकर अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे। रतियामऊ-बदलीखेड़ा मार्ग पर अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें घेर और घसीटकर रोड के साइड में ले गये। जहां लुटेरों ने उन्हें रस्सी के सहारे पड़े में बांध दिया और लोहे कर रॉड व डंडों से जमकर पीटा।

लगभग अधमरा करने के बाद लुटेरों ने स्कूटी की चाबी छीनकर डिग्गी खोली और डेए लाख रुपये से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गये। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने केसर बख्श को रस्सी खोलकर पेड़ से छुड़ाया। केसर बख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की प्राथमिकी पर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: ओपी राजभर ने योगी पर कसा तंज, कहा- 10 मार्च को UP में 10 बजे बाजा बजेगा, चल संन्यासी मंदिर में…

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज