भूल भुलैया 2 की रिलीज डेट हुई कंफर्म, जानें बड़े पर्दे पर कब आएगी फिल्म…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। पिछले लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण फिल्म निर्माता अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर आगे बढ़ा रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चल रही अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है। …

मुंबई। पिछले लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण फिल्म निर्माता अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर आगे बढ़ा रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चल रही अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है।

भूल भुलैया के निर्मताओं का कहना है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे नहीं बढ़ाया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि भूल भुलैया 2 की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह फिल्म 25 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गौरतलब है कि हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ,कियारा आडवाणी और तब्बू की मुख्य भूमिका है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की कंपनी टी टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है।

पढ़ें- Republic Day पर रिलीज हुआ टाइगर श्रॉफ का नया गाना ‘वंदे मातरम’

संबंधित समाचार