UP Election 2022: गौरव भाटिया ने अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना, कहा- सपा ने अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं किया…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी आयी तो गन्ना किसानों का 11 हजार करोड़ बकाया था। हमने बकाया भी दिया और डेढ़ लाख करोड़ भी दिया। जिन आजम को दो साल से बेल नहीं मिली। जिनके परिवार पर 165 मुकदमे …

लखनऊ। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी आयी तो गन्ना किसानों का 11 हजार करोड़ बकाया था। हमने बकाया भी दिया और डेढ़ लाख करोड़ भी दिया। जिन आजम को दो साल से बेल नहीं मिली। जिनके परिवार पर 165 मुकदमे चलते और जो किसानों की जमीन हड़पता उसे सपा टिकट देती है। अब्दुल्ला आजम बेल पर किसानों की जमीन हड़पने बाहर आये हैं। जेल और बेल करना चाहते विकास को डीरेल लेकिन जनता होने नहीं देगी।

गौरव भाटिया ने आगे सपा के 2012 के घोषणा पत्र पर कहा कि सपा ने अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं किया। बल्कि इनके किए वादे बीजेपी ने आने पर पूरे किए फिर चाहे किसानों का कर्ज माफी हो।

मुजफ्फरनगर दंगे हुए तो 65 हजार भाई-बहन बचकर टेंट के नीचे थे। सर्दी के दिनों में अखिलेश कहां थे। अब जब कोरोना आया तो ये व्यवस्था की यूपी सरकार ने कि कोई भूख न सोए, घर घर राशन पहुंचवाया। सबको वैक्सीनेशन कवर दे रहे हैं। यूपी अब विकास की राह पर है, जनता विकास मांग रही है।

पढ़ें- UP Election 2022 : जयंत चौधरी ने लिखि जनता के नाम चिट्ठी, किया अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जिक्र…

संबंधित समाचार