रामपुर : 45 किलो वजनी ओर 14 फीट का अजगर बना कोतूहल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर /स्वार, अमृत विचार। खेत में अजगर देखकर गन्ना छील रहे मजदूरों में अफरातफरी मच गई। अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने 45 किलो वजनी व लगभग 14 फीट के अजगर को पकड़ कर पीपली वन में छोड़ दिया। अजगर लोगो के लिए कौतूहल …

रामपुर /स्वार, अमृत विचार। खेत में अजगर देखकर गन्ना छील रहे मजदूरों में अफरातफरी मच गई। अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने 45 किलो वजनी व लगभग 14 फीट के अजगर को पकड़ कर पीपली वन में छोड़ दिया। अजगर लोगो के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।

क्षेत्र के गांव वालानगर निवासी राशिद अली का गांव हुसैनगंज के जंगल में खेत है जिसमें गन्ना खड़ा है। सोमवार सुबह किसान के खेत में मजदूर गन्ना छील रहे थे कि इस दौरान मजदूरों की नजर पड़ी तो भारी भरकम अजगर देख घबरा गए। जिससे अफरातफरी मच गई और गन्ना छील बंद कर जानकारी किसान को दी। किसान खेत पर पहुंच गया। आसपास के ग्रमीण भी अजगर को देखने के लिए पहुंच गये और सूचना वन दरोगा राजकुमार को दी।

वन दरोगा ने वन कर्मी अशरफ अली व शकील अहमद को मौके पर अजगर को पकड़कर पीपली वन मे छोड़ने के निर्देश दिए। वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ बोरे में भरकर पीपली वन में छोड़ दिया।अजगर लोगों के लिए तीन घंटे तक कोतूहल का विषय बना रहा। वन दरोगा राजकुमार ने बताया कि अजगर 45 किलो वजनी व 14 फीट का है। जिसे पकड़कर क्षेत्र के पीपली वन में छोड़ दिया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति