Imlie upcoming twist: Serial में आया नया ट्विस्ट ,आर्यन ने इमली के लिए लिया यह बड़ा फैसला
मुंबई: टीवी सीरियल इमली में एक बड़ा ट्विस्ट फिर से देखने के मिल रहा है। वैसे तो रोज कोई ना कोई इमली धमाका करती रहती है, मगर इस बार इमली के धमाके ने तो आदित्य के साथ साथ मालिनी के पैरों तले से जमीन खीच ली है। इमली बनी त्रिपाठी हाउस की मालकिन आपको …
मुंबई: टीवी सीरियल इमली में एक बड़ा ट्विस्ट फिर से देखने के मिल रहा है। वैसे तो रोज कोई ना कोई इमली धमाका करती रहती है, मगर इस बार इमली के धमाके ने तो आदित्य के साथ साथ मालिनी के पैरों तले से जमीन खीच ली है।
इमली बनी त्रिपाठी हाउस की मालकिन
आपको बता दें कि आर्यन ने त्रिपाठी हाउस इमली के नाम कर दिया है। आर्यन के इस फैसले ने इमली को आफत में डाल दिया है। जिस के बाद इमली आर्यन से लड़ने लगती है क्योंकि इमली को पता चल जाता है कि आर्यन ने त्रिपाठी हाउस उसके नाम कर दिया है। यह बात जानते ही आदित्य को बहुत गुस्सा आता है। वहीं मालिनी को तो बहुत बड़ा शॉक लगता है क्योंकि जिस घर से मालिनी इमली को बाहर निकालती थी उसकी मालकिन अब इमली बन गई है।
इधर आदित्य के परिवार वाले अपना सामान बांध कर घर खाली करने की तैयारी करते हैं। अब नेक्सट एपिसोड में इमली आती है और पूरे परिवार को त्रिपाठी हाउस की मालकिन होने की खबर सुनाती है और परिवार के सभी को रोक लेती है। वहीं मालिनी और आदित्य इमली के आने से चिढ़ जाते हैं।
यह भी पढ़े-लखनऊ: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, किसानों को मुफ्त बिजली समेत किए ये वादे
