झांसी में नहीं चलेगा लव जेहाद, युवाओं के हाथ में होगा टेबलेट व स्मार्टफोन: रवि
झांसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झांसी सदर सीट से उम्मीदवार रवि शर्मा ने गुरूवार को कहा कि वीरांगना नगरी में लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं चलेगी बल्कि युवाओं के हाथ में टेबलेट और स्मार्ट फोन होंगे। वीरांगना की धरती पर कभी नहीं पनप पाएगा लव जेहाद: रवि महानगर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क …
झांसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झांसी सदर सीट से उम्मीदवार रवि शर्मा ने गुरूवार को कहा कि वीरांगना नगरी में लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं चलेगी बल्कि युवाओं के हाथ में टेबलेट और स्मार्ट फोन होंगे।
वीरांगना की धरती पर कभी नहीं पनप पाएगा लव जेहाद: रवि
महानगर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि मैं रहूं न रहूं मगर झांसी में लव जिहाद नहीं हो पाएग। वीरांगना की धरती पर हमने हर हाल में बहन बेटियों का सम्मान बनाए रखा है।
बहुसंख्यक व अल्पसंख्यक सभी का सम्मान का ध्यान भाजपा ने दिया है। सभी वर्गों और धर्मों का सम्मान भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता व नेता करते हैं। योगी सरकार की पुनः ताजपोशी होने पर झांसी के युवाओं के हाथ में टैबलेट-स्मार्टफोन होंगे ।
युवाओं को रोजगार संकल्प के साथ दिया जाएगा, यह संकल्प भाजपा ने लिया है। भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का जनसम्पर्क मिशन कंपाउंड, गोंदू कंपाउंड ,चित्रा चौराहा, ग्वालटोली, सेवाराम आयल मिल ,सर्किट हाउस मुख्य रोड, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जैन नर्सिंग होम होते हुये मनु विहार क्षेत्र से गुजरा इस दौरान चित्रा चौराहे पर पहुंचते ही सबका मालिक एक पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।
लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंचते ही भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी के श्री चरणों में मत्था टेका और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: कानपुर: फर्जी दस्तावेजों से बना डाले 50 हजार से अधिक पासपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस
