Promise Day 2022: बनकर तेरा साया हम साथ निभाएंगे…, प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें वादा
मोहब्बत की पतंग उड़ा रहे प्रेमी जोड़ों के लिए वेलेंटाइन वीक किसी हसीन सपने से कम नहीं होता। रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे और टेडी डे की दुनिया में खोए मोहब्बत के दीवानों के लिए आज वादा करने का दिन है। जी हां आज है प्रॉमिस डे। इस दिन एक दूसरे के प्यार में …
मोहब्बत की पतंग उड़ा रहे प्रेमी जोड़ों के लिए वेलेंटाइन वीक किसी हसीन सपने से कम नहीं होता। रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे और टेडी डे की दुनिया में खोए मोहब्बत के दीवानों के लिए आज वादा करने का दिन है। जी हां आज है प्रॉमिस डे। इस दिन एक दूसरे के प्यार में डूबे लोग अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए एक दूसरे से कुछ वादे करते हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन से हैं वो वादे जो हर कपल्स को प्रॉमिस डे पर साथी से जरूर करने चाहिए। आप चाहें तो शायर अंदाज में भी एक दूसरे से प्रॉमिस कर अपने रिश्तों को मजबूत बना सकते हैं।

ये करें वादे, जो आपके रिश्ते को करेंगे मजबूत
- रिश्ता चाहे कोई भी हो, उसकी बुनियाद सच पर ही टिकी होती है। अगर आप अपने पार्टनर से बातें छिपाते हैं या पकड़े जाने के डर से उनसे झूठ बोलते हैं तो समझ लीजिए आपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकने वाला है। ऐसे में एक दूसरे से ये वादा करें कि आप कभी एक दूसरे से झूठ नहीं बोलेंगे।
- हर रिश्ते में नोक-झोंक चलती रहती है। इसका असर अपने रिश्ते पर न पड़ने दें। इस प्रॉमिस डे लड़ाई-झगड़े को नजरअंदाज करने और छोटी-छोटी बात पर गुस्सा न करने का वादा खुद से करें।
- अगर आपके पार्टनर का कोई सपना या लक्ष्य है तो उसे पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का वादा करें। उनकी ख्वाहिशों को पूरा करने में उनका साथ देने का वादा करें।
- प्यार के कई रंग हैं। कभी रूठना-मनाना तो कभी झगड़ना। लेकिन, इन सब से ऊपर है विश्वास बनाए रखना। वादा कीजिए कि आप साथी पर कभी शक नहीं करेंगे और अपना एवं साथी का विश्वास बनाए रखेंगे।
- प्यार में सबसे जरूरी है एक दूसरे को समझना और हर परिस्थिति में साथ देना। आपका साथ न केवल साथी को मानसिक संबल देता है, बल्कि प्यार की गर्माहट को भी बनाए रखता है। तो बिना देर किए आप उन्हें इस सहयोग का वादा करें, और प्यार को मजबूती प्रदान करें।
- सम्मान हर रिश्ते की लंबी उम्र के लिए जरूरी है। प्यार के साथ-साथ साथी के प्रति सम्मान बनाए रखने का वादा कीजिए और अपने रिश्ते को गरिमामय बनाए रखिए।

प्रोमिस डे के दिन अपने पार्टनर को शानदार मैसेज भी भेज सकते हैं…
तेरी महफिल सजाने की कसम खाके बैठें हैं
इसलिए अश्कों को छुपा के बैठें हैं…
Happy Promise Day 2022
प्रॉमिस डे पर मेरा तुझसे है वादा
इस जिंदगीभर मुझे बस तुझे है चाहना
वादा है तुमसे सनम जब तक रहेगा साथ
ये प्यार न होगा कम
Happy Promise Day 2022
इस प्रॉमिस-डे आप करो मुझसे वादा
हम कभी नहीं होंगे जुदा
जैसा आज है हमारे बीच प्यार
वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ
Happy Promise Day 2022
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि हम मर भी जायें
पर तुझे रोने नहीं देंगे।
Happy Promise Day 2022
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
Happy Promise Day 2022
आंख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में
बस इतना वादा कर दो कि हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो
Happy Promise Day 2022
ये भी पढ़ें…
Teddy Day 2022: इस अंदाज में करें टेडी डे पर प्यार का इजहार
Chocolate Day 2022: अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर रिश्तों में घोलें मिठास
Propose Day 2022 : कहना है आज तुमसे ये पहली बार….शायराना अंदाज में करें इश्क का इजहार
Rose Day 2022: ये गुलाब नहीं आसां…बस इतना समझ लीजिए, हर रंग अनोखा है
