लखनऊ: 50 हजार का ईनामी अपराधी आदर्श पांडेय अपने दो साथियों समेत गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के ईनामी पेशेवर अपराधी आदर्श कुमार पांडे उर्फ शशांक पांडेय को उसके दो साथियों के साथ लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। आदर्श पांडेय सुल्तानपुर के जयसिंह पुर थानांतर्गत मैधन गांव का रहने वाला है। जबकि उसके दो साथी शिवम …

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के ईनामी पेशेवर अपराधी आदर्श कुमार पांडे उर्फ शशांक पांडेय को उसके दो साथियों के साथ लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। आदर्श पांडेय सुल्तानपुर के जयसिंह पुर थानांतर्गत मैधन गांव का रहने वाला है। जबकि उसके दो साथी शिवम यादव व शुभम सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

नाबालिग उम्र में ही आदर्श कूद गया था अपराध की दुनिया में

आदर्श ने बताया कि नाबालिग उम्र में उसने सर्वप्रथम वर्ष 2019 में मैधन गांव में ही बबलू सिंह नामक युवक पर फायरिंग की थी। जिसमें वह 03 माह जेल में रहा। इसके बाद वर्ष 2020 में दोस्तपुर में लूट के दौरान पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई और वह पुन: जेल चला गया।

2021 में एक युवक मंगल सिंह पर की थी फायरिंग

2021 में गांव के ही मंगल सिंह नामक युवक पर फायरिंग मामले में 8 माह जेल पर रहकर जमानत पर छूटकर बाहर आया था। इसके बाद उसने दिसंबर 2021 में लूट की। जनवरी 2022 में साथ शुभम व रोहित यादव के साथ मिलकर बैंक की फ्रेंचाइजी चलाने वाले हरिओम यादव से मियागंज में हथियार के दम पर लूट की। कुछ दिन बाद कटका पॉवर हाउस के पास बाइक की लूट की। इस घटना के बाद से वह फरार था।

एसटीएफ की ओर से बताया गया कि आदर्श के खिलाफ 18, शिवम यादव के खिलाफ 4 व शुभम यादव के खिलाफ 04 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: 

लखनऊ: दूसरे चरण में हुआ कुल 62 प्रतिशत मतदान, सहारनपुर में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

संबंधित समाचार