फरहान और शिबानी का 4 साल का इंतजार हुआ खत्म, जल्द बंधेंगे शादी के बंधन में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। फरहान और शिबानी का करीब 4 साल का इंतजार खत्म हुआ। इन दोनों की शादी की बात इन दिनों काफी चर्चीत में है। यह कपल बांद्रा वाले हाउस में शादी करने वाले है। फरहान और शिबानी को दूल्हा दुल्हन बने देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। बॉलीवुड के कपल फरहान अख्तर और …

मुबंई। फरहान और शिबानी का करीब 4 साल का इंतजार खत्म हुआ। इन दोनों की शादी की बात इन दिनों काफी चर्चीत में है। यह कपल बांद्रा वाले हाउस में शादी करने वाले है। फरहान और शिबानी को दूल्हा दुल्हन बने देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।

बॉलीवुड के कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी सुर्खियों में बनी हुई है। जल्द ही यह कपल एक-दूजे के हो जाएगे। आपको बता दें कि 19 फरवरी को फरहान-शिबानी महाराष्ट्रियन वेडिंग करेंगे। इसी दिन शाम को परिवार और दोस्तों के लिए पार्टी रखी जाएगी।

परिवार के लोग इस शादी को सीक्रेट रखना चाहते है। वे नहीं चाहते कि मीडिया वैन्यू के बाहर जमावड़ा लगाए। शादी में केवल परिवार के लोगों को न्योता है। शादी की सारी इंफॉर्मशन सीक्रेट रखी गई है।

काफी ज्यादा चांस हैं कि फरहान और शिबानी महाराष्ट्रियन वेडिंग करें। शादी के लिए दोनों का परिवार खंडाला के लिए 18 फरवरी को निकलेगा। अगले दिन यानी 19 फरवरी को दिन में शादी होगी।

यह भी पढ़े- केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार