Priyanshu Chatterjee birthday special, ‘तुम बिन’ के रोमांटिक एक्टर, जिन्होंने फैंस के दिल में बनाई अलग पहचान
बॉलीवुड जगत के अभिनेता प्रियांशु चटर्जी आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रियांशु चटर्जी 20 फरवरी 1973 में नई दिल्ली में पैदा हुए। प्रियांशु चटर्जी की फिल्म साल 2001 की सबसे सुपरहिट फिल्म “तुम बिन” के गाने आज भी लोगों की जुबान पर गुंजते है। तुम बिन प्रियांशु की पहली फिल्म, जिससे वे लोगों …
बॉलीवुड जगत के अभिनेता प्रियांशु चटर्जी आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रियांशु चटर्जी 20 फरवरी 1973 में नई दिल्ली में पैदा हुए। प्रियांशु चटर्जी की फिल्म साल 2001 की सबसे सुपरहिट फिल्म “तुम बिन” के गाने आज भी लोगों की जुबान पर गुंजते है। तुम बिन प्रियांशु की पहली फिल्म, जिससे वे लोगों के दिलों में रोमांटिक हीरो के तौर पर छा गए थे।

इस फिल्म की सफलता ने रातों-रात प्रियांशु को स्टार बना दिया और एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिले। एक्टर प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक, राकेश बापट और संदली सिन्हा रातों रात स्टार बन गए थे। फिल्म रिलीज हुए 19 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी प्रियांशु चटर्जी की क्यूट सी स्माइल और मासूम चेहरा याद है।

तुम बिन फिल्म के सभी नए स्टार्स के होने के बावजूद दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया था। फिल्म में नए कलाकारों के रूप में प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक, संदाली सिन्हा और राकेश वरिष्ठ मुख्य भूमिका में थे। न सिर्फ फिल्म बल्कि इसके गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे। इसके बाद वह मनोज बाजपेयी की मूवी पिंजर, मदहोशी, शिकारा और ऐश्वर्या राय के साथ ‘दिल का रिश्ता’, अमिताभ के साथ ‘भूतना’थ आदि में दिखे लेकिन वो करियर को कुछ खास चमका नहीं पाए।

प्रियांशु चटर्जी की फैन फॉलोइंग में आज भी कमी नहीं आई है। अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो प्रियांशु चटर्जी ने 1997 में मशहूर मॉडल मालिनी शर्मा से शादी की थी। लेकिन प्रियांशु और मालिनी की शादी अधिक दिन नहीं चली और आखिरकार दोनों का 2001 में तलाक हो गया। आपको बता दें कि मालिनी शर्मा‘राज’ फिल्म में भूतनी का किरदार निभाया था।
प्रियांशु के करियर पर ग्रहण सा लग गया। प्रियांशु कई अन्य फिल्मों में भी नजर आए। वे फिल्मों में सक्रिय जरूर हैं, लेकिन छोटे रोल्स तक ही सिमट कर रह गए हैं। प्रियांशु चटर्जी फिलहाल मुंबई में रहते हैं और मॉडलिंग और फिल्मों से पैसा कमाते हैं। उन्होंने फिल्मों में दोबारा कमबैक किया है।

आज कल एक्टर सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। उनको कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा है। मगर आप भी वो अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। उनकी तस्वीरों से साफ पता चलता है कि प्रियांशु की सुदंरता आज भी उसी तरह से बरकरार है।
