Raj Kundra pornography case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक कास्टिंग डायरेक्टर समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े पॉर्नोग्राफी मामले में चार और हिरासत में लिए गए। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शहर के वर्सोवा और बोरीवली इलाके से इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इनकी गिरफ्तारी सोमवार शाम को हुई है। आरोपियों की पहचान नरेश रामावतार पाल …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े पॉर्नोग्राफी मामले में चार और हिरासत में लिए गए। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शहर के वर्सोवा और बोरीवली इलाके से इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इनकी गिरफ्तारी सोमवार शाम को हुई है।

आरोपियों की पहचान नरेश रामावतार पाल 29 साल, सलीम सैय्यद 32 साल, अब्दुल सईद 24 साल और अमन बरनवाल 22 साल के रूप में हुई है। इन कथित आरोपियों को वेब सीरीज के हर शूट के लिए कथित तौर पर 2,000 रुपये मिलते थे।

पॉर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। वहीं, क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प के खिलाफ कोर्ट में 1500 पन्नों की चार्टशीट दाखिल की थी। भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें बाद में दिन में रिमांड के लिए विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े-संजय लीला भंसाली की बढ़ीं मुश्किलें, पहुंचे हाईकोर्ट

संबंधित समाचार