Birthday Special :12 वीं पास हैं टाइगर श्रॉफ, संपत्ति जान चौंक जाएंगे आप, जानिए उनके जीवन से जुड़ी बातें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई शहर में हुआ था। टाइगर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ‘जैकी श्रॉफ’ और फिल्म प्रोड्यूसर ‘आयशा दत्त’ के बेटे हैं। टाइगर ने खुद के बल पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया और बहुत की …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई शहर में हुआ था। टाइगर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ‘जैकी श्रॉफ’ और फिल्म प्रोड्यूसर ‘आयशा दत्त’ के बेटे हैं। टाइगर ने खुद के बल पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया और बहुत की कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। आइए जानते हैं एक्टर के बारे में कुछ खास बातें…

12वीं तक की पढ़ाई
अभिनेता का असली नाम टाइगर नहीं बल्कि जय हेमंत श्रॉफ है। बचपन में उनके पिता जैकी श्रॉफ उन्हें टाइगर कहकर बुलाते थे, तो उन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम जय हेमंत से बदलकर टाइगर श्रॉफ कर लिया। बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की है। बाद में एक्टिंग के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर ने 12वीं तक ही पढ़ाई की है।

2014 में किया फिल्मी डेब्यू
2014 टाइगर ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में कृति सेनन उनके अपोजिट थीं। इसके बाद उन्होंने ‘बागी’, ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’ और ‘वॉर’ जैसी कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया है। टाइगर को डांस का बेहद शौक है, ‘माइकल जैक्शन’ और ‘ऋतिक रोशन’ उनके रोल मॉडल हैं।

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
टाइगर श्रॉफ सबसे जबरदस्त एक्शन हीरो हैं। टाइगर ‘हीरोपंती’ ,‘बागी 2’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘वार’ ‘बागी 3’, ‘बागी 4’ , ‘बड़े मिया छोटे मिया’ सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

फुटबॉलर बनना चाहते थे टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की अच्छे एक्टरों में गिनती की जाती है। लेकिन, टाइगर एक्टिंग में नहीं आना चाहते थे। दरअसल, जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के टॉप एक्टर रह चुके हैं यही कारण था कि टाइगर को डर था कि अगर वो भी एक्टर बनेंगे तो उन्हें हर बार उनके पिता के काम से आंका जाएगा। यही कारण था कि वो बॉलीवुड में नहीं आना चाहते थे बल्कि वो चाहते थे कि वो फुटबॉलर बनें। पहला मौका उन्हें साजिद नाडियाडवाला ने दिया।

रिलेशनशिप में हैंटाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी
खबर के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है। अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। वहीं टाइगर की दिशा पाटनी ने भी सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। दिशा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे बेस्ट फ्रेंड को हैप्पी बर्थडे। अपने हार्ड वर्क और ब्युटीफुल सोल से हम जैसे मिलियन लोगों को इंस्पायर करने के लिए थैंक्यू। तुम खूबसूरत हो।”

शिव के भक्त हैं टाइगर
टाइगर श्रॉफ भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं, वह हर सोमवार को शिव के लिए व्रत भी रखते हैं। बता दें फिल्म ‘हीरोपंती’ की रिलीज के पहले टाइगर श्रॉफ ‘काशी विश्वनाथ’ भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

ब्लैक बेल्ट हैं टाइगर
बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था। वहीं, माइकल जैक्शन और रितिक रोशन टाइगर के डांस आइकॉन हैं, उनके डांस मूव्स में भी यह साफ दिखता है।

इतनी है टाइगर श्रॉफ की कमाई
टाइगर श्रॉफ की नेट वर्थ 80 करोड़ रुपये है, वह एक फिल्म के लिए लगभग आठ करोड़ फीस चार्ज करते हैं। वे विज्ञापने के लिए भी चार से पांच करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। टाइगर के पास BMW 5 Series, रेंज रोवर, जैगुआर है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने मुंबई में एक सी फेसिंग अपार्टमेंट भी खरीदा है। उनके पास इससे पहले भी करोड़ों के दो फ्लैट थे।

अब इन फिल्मों में आएंगे नजर
अगर हम टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी आने वाली फिल्में हैं- ‘हीरोपंती 2’ और ‘गनपत’, जिनमें उनके साथ कृति सैनन और तारा सुतारिया को रोमांस करते देखा जाएगा। बता दें कि फिल्म ‘हीरोपंती’ के लिए टाइगर को स्टारडस्ट और आइफा अवॉर्ड समैत पांच अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Tiger Shroff Birthday: 32 साल के हुए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ, फैंस ने एक्टर को कहा- हैप्पी बर्थडे

संबंधित समाचार