आजमगढ़ में सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के काफिले पर हमला, डीएम और एसपी मौके पर मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सोमवार को सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है, वहीं प्रदेश विधानसभा के समापन से ठीक पहले आजमगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। सपा प्रत्याशी और विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के काफिले पर हमला हुआ है। सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक भाजपा …

लखनऊ। यूपी चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सोमवार को सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है, वहीं प्रदेश विधानसभा के समापन से ठीक पहले आजमगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। सपा प्रत्याशी और विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के काफिले पर हमला हुआ है।

सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने ये पथराव किया है। सपा विधायक पर हुए इस हमले के बाद भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प की भी खबरें सामने आ रही हैं। सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की भी खबरें सामने आ रही हैं। वहीं हिंसक झड़प की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी और एसपी पहुंच गए हैं और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: उपद्रवियों से निपटने की कैसी है तैयारी, एसपी सिटी ने ली जानकारी

 

संबंधित समाचार