उन्नाव: रिफाइंड ऑयल के दामों में इजाफा होने से लोग चिंतित
उन्नाव। बीते एक पखवारें से लगातार रिफाइंड ऑयल व पाम ऑयल के दामो में भारी इजाफा हुआ है। जिसका असर रेहडी व खोमचे वालों से लेकर घरों की रसोई तक देखनों को मिल रहा है। रिफाइंड आयल के दामों में 44 रूपए व पॉम आयल के दाम में 35 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोत्तरी हुई …
उन्नाव। बीते एक पखवारें से लगातार रिफाइंड ऑयल व पाम ऑयल के दामो में भारी इजाफा हुआ है। जिसका असर रेहडी व खोमचे वालों से लेकर घरों की रसोई तक देखनों को मिल रहा है। रिफाइंड आयल के दामों में 44 रूपए व पॉम आयल के दाम में 35 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं किराना व्यापारियों का कहना है कि यदि इसी तरह के हालत जारी रहे तो दाम और भी बढ सकते है। जानकारों की माने तो यह हालात यूक्रेन व रूस के बीच छिडी जंग की वजह से है।
बताते चलें कि घरों की रसोई से लेकर बाजार में लगने वाले खोमचे व चाट में प्रयोग होने वाले रिफाइंड और पाम आयल के दामों में भारी उछाल के चलते छोटे दुकानदारों को मुशीबतों का सामना करना पड रहा है। शहर के बाबूगंज स्थित राजमार्ग पर सडक किनारें ठेले पर समोसा पकौडी बेंचने वाले संजू गुप्ता का कहना हैं कि एक पखवारा पहले रिफाइंड आयल थोक बाजार में 126 रूपए प्रतिलीटर में मिलता था।
जो मौजूदा समय में 170 रूपए प्रतिलीटर मिल रहा है। जिससे मुनाफा कम हो गया है यही हालात रहे तो आने वाले समय में रोजी रोटी के लाले पड जाएगें। वहीं शहर के आईबीपी चैराहा पर दुकाने लगाए किशन ने बताया कि आयलों की कीमत बढने से दुकानदारी में असर पडा है। होली के त्योहार से पहले तेल के बढ़े दामों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। किराना व्यापारी रोहित यादव ने बताया कि पॉम आयल की आपूर्ति यूक्रेन से ही होती है। जब से लड़ाई छिड़ी है तब से थोक बाजारों में आपूर्ति बंद है।
यही वजह है कि जो माल उन्हें मिल रहा है उसके दाम बढ़ा दिए गए हैं। एक टिन में लगभग 520 रुपये तक बढ़े हैं। प्रति लीटर की दर में 35 से 44 रुपये तक बढ गए है। पॉम और रिफाइंड तेल के दाम तो बढ़े हैं लेकिन सरसों के तेल के दामों में कोई अंतर नहीं आया है। किराना व्यापारियों के अनुसार अब हालात सामान्य होने के बाद ही त्तेल के दाम में कमी आएगी।
होली का त्योहार सर पर है लगातार रिफाइंड आयल के दामों हो रही बढ़ोत्तरी से घर की रसोई पर इसका बोझ बढ़ गया है। जिसको लेकर गरीब व मध्यम वर्गीय ग्रहणियों के माथे पर चिंताए दिखने लगी है। आवास विकास निवासी सीमा तिवारी, उर्मिला दीक्षित, सरिता, ज्योति दीक्षित व सोनम का कहना है कि होली का त्योहार नजदीक है। खाद्य पदार्थो में रिफाइंड का प्रयोग किया जाता है। दामोें में बढ़ोत्तरी के चलते त्यौहार में खर्चों पर असर पडे़गा।
यह भी पढ़ें: कन्नौज: भाजपा की जीत पर जगह-जगह बांटी गई मिठाई, कहीं उड़ा गुलाल तो कहीं हुई आतिशबाजी
