बरेली: 6 साल की मासूम से रेप करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस खबर में वीडियो भी है बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार देर शाम एक 6 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया था। मामले में बरेली पुलिस कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटों के अंदर ही आरोपी शिवा उर्फ शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि …

  • इस खबर में वीडियो भी है

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार देर शाम एक 6 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया था। मामले में बरेली पुलिस कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटों के अंदर ही आरोपी शिवा उर्फ शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि बच्ची से पूछताछ और उसके घटना बताने के बाद जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो शिवा ने पुलिस पर अवैध तंमचे से फायर किया। जिसके बाद पुलिस की जबावी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

केंद्रीय विद्यालय के पास हुई मुठभेड़
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिवा इज्जतनगर के रोड नंबर 1 पर रामनगर कॉलोनी का रहने वाला है। बच्ची से पूछताछ के बाद जब पुलिस आरोपी शिवम को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद पुलिस और आरोपी की रोड नंबर सात पर केंद्रीय विद्यालय के पास मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की तरफ से तीन गोलियां चलाई गई। एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।

क्या था पूरा मामला, एक नजर में
दरअसल, शुक्रवार शाम केजी में पढ़ने वाली एक 6 साल की बच्ची एक दुकान पर कुछ लेने के लिए गई थी। कुछ देर बाद परिजनों ने उसे घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर लहुलुहान हालत में बेसुध अवस्था में देखा। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी के साथ रेप हुआ है। इलाके के लोगों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो वह भड़क उठे। उन्होंने चंद मिनटों में ही नैनीताल हाइवे जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारे बाजी शुरू कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ातल शुरू कर दी।

24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने के आश्वासन पर खुला जाम
हाइवे जाम और लोगों का गुस्सा देख मौके पर पुलिस के तमाम आला अफसर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने हाइवे का जाम खोला। हालांकि पुलिस ने शुक्रवार देर रात करीब 3:45 बजे मुठभेड़ के बाद आरोपी शिवा को गिरफ्तार भी कर लिया है।

इस खबर का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

बिजनौर में डबल मर्डर : 12 दिन से लापता सपा के प्रदेश सचिव और उनकी पत्नी के शव घर में दफन मिले, चार आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार