‘क्रिश 4’ को लेकर डायरेक्टर राकेश रोशन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- इसमें कोई सच्चाई नहीं
मुंबई। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘क्रिश 4’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राकेश रोशन जल्द ही क्रिश फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म की शूटिंग इस साल के जून महीने से शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि राकेश रोशन ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया। राकेश कहा कि देखिये ये जितनी भी रिपोर्ट्स फिल्म …
मुंबई। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘क्रिश 4’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राकेश रोशन जल्द ही क्रिश फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म की शूटिंग इस साल के जून महीने से शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि राकेश रोशन ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया।
राकेश कहा कि देखिये ये जितनी भी रिपोर्ट्स फिल्म को लेकर आ रही हैं उसमे कोई सच्चाई नहीं है। ये सब गलत हैं। जब भी हम इस पर कुछ सोचेंगे या कुछ तैयार होगा तब हम सामने से इसका ऐलान करेंगे।”
स्क्रीन प्ले राइटर हनी ईरानी ने कहा कि ऐसी फिल्म पर काम भला कैसे शुरू करें जिसका हमें कोई अंदाजा भी नहीं। मुझे क्रिश की अगली सीरीज के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है। किसी से इस बारे में बात ही नहीं हुई।
पढ़ें- यामी गौतम स्टारर ‘दसवी’ का टीजर हुआ आउट, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
