25 मार्च से पहले कोषागार में बिल प्रस्तुत करें विभाग: जितेंद्र सिंह
रायबरेली। वित्तीय वर्ष समापन की ओर है और मार्च माह में 15 दिन बीत भी रहे हैं। जिले के कोषाधिकारी जितेंद्र सिंह ने सभी विभागों को 25 मार्च से पहले सभी बिल कार्यालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शासन का निर्देश है कि सभी आहरण और वितरण अधिकारी विलंबतम 25 …
रायबरेली। वित्तीय वर्ष समापन की ओर है और मार्च माह में 15 दिन बीत भी रहे हैं। जिले के कोषाधिकारी जितेंद्र सिंह ने सभी विभागों को 25 मार्च से पहले सभी बिल कार्यालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि शासन का निर्देश है कि सभी आहरण और वितरण अधिकारी विलंबतम 25 मार्च तक कोषागार में संबंधित विभागों के बिल वाउचर निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रस्तुत कर दें, जिससे कि बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद कोषागार द्वारा बिलों की पासिंग तथा ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान निर्धारित समय अवधि में 31 मार्च तक किया जा सके।
वर्तमान में कोषागार में समस्त भुगतान ईपेमेंट के माध्यम से होते हैं अब कोषागार द्वारा किसी भी भुगतान के लिए चेक जारी नहीं किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन बिल प्रस्तुतीकरण एवं ई-कुबेर प्रणाली भी लागू है। कोषागार से समस्त देयों का भुगतान समय से हो सके।
इसलिए जितना शीघ्र हो बिलों का प्रस्तुतीकरण कोषागार में कर दिया जाए। जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सभी विभाग आहरण एवं वितरण अधिकारियों के माध्यम से अपने बिल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जल्द से जल्द प्रस्तुत कर दें।
यह भी पढ़ें; मुरादाबाद: कलेक्ट्रेट में गरजीं आंगनवाड़ी वर्कर्स, हरियाणा सरकार के खिलाफ जताया रोष
