वाराणसी: काशी के संतों ने देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’, कहा- मनमोहन सिंह पर मुकदमा हो
वाराणसी। परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास जी महाराज के नेतृत्व में सिनेमा थिएटर में पहुंचकर संतों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी और मूवी के सदस्यों को समर्थन भी दिया। काशी धर्म परिषद के संत कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का सच जानने के लिए एकजुट हुए। सिनेमा हॉल में संतों को अपने बीच में पाकर …
वाराणसी। परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास जी महाराज के नेतृत्व में सिनेमा थिएटर में पहुंचकर संतों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी और मूवी के सदस्यों को समर्थन भी दिया। काशी धर्म परिषद के संत कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का सच जानने के लिए एकजुट हुए।
सिनेमा हॉल में संतों को अपने बीच में पाकर काशी की जनता उत्साहित होकर जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारे लगाने लगी। फिल्म के कई दृश्य ऐसे थे, जब संतों की आंख से आंसू भी निकले।
संतों ने कहा कि नरसंहार के दोषी यासीन मालिक और उसको पीएम ऑफिस में बुलाने वाले मनमोहन सिंह पर मुकदमा दर्ज किया जाए। फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार किया जाए, जिन्होंने आतंकवादियों का खुलकर सहयोग किया और कश्मीर से हिंदुओं का नरसंहार करने में मदद की।
थिएटर से बाहर आकर काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास जी ने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार के इतिहास का सच सामने आ गया है। नरसंहार के लिए इस्लामी आतंकवादी तो दोषी है ही, साथ में आतंकवादियों को समर्थन देने वाले नेता भी अपराधी हैं। जिन्होंने हिंदुओं को भगाकर उनके मकानों और बागानों पर कब्जा किया है उनकी पूरी प्रॉपर्टी जब्त की जाए।
पढ़ें- आगरा: होली पर शुरू हुआ चेकिंग अभियान, 6 किलो गांजा और चरस के साथ 10 गिरफ्तार
