पीलीभीत: दौड़ में पिछड़े तराई के दिग्गज, डॉ. सुधीर गुप्ता बने प्रत्याशी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। एमएलसी चुनाव में टिकट की दौड़ में लगे तराई के दिग्गज नेता पिछड़ गए। भाजपा ने पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर डॉ. सुधीर गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। वह जनपद शाहजहांपुर के पुराने भाजपाई हैं। विधानसभा चुनाव में सूबे की सत्ता में वापसी करने के बाद भाजपा की ओर से एमएलसी चुनाव …

पीलीभीत, अमृत विचार। एमएलसी चुनाव में टिकट की दौड़ में लगे तराई के दिग्गज नेता पिछड़ गए। भाजपा ने पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर डॉ. सुधीर गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। वह जनपद शाहजहांपुर के पुराने भाजपाई हैं। विधानसभा चुनाव में सूबे की सत्ता में वापसी करने के बाद भाजपा की ओर से एमएलसी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की खोज शुरू हो गई थी। नौ अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में पीलीभीत-शाहजहांपुर प्राधिकारी सीट पर दावेदारों की फेहरिस्त इस बार लंबी हो गई थी। सत्ताधारी भाजपा से कुल नौ दावेदार सामने आए थे।

जिसमें पीलीभीत भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. विनोद तिवारी, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता महीप सिंह, हरिओम अवस्थी, अनिल सक्सेना के नाम थे। इसके अलावा शाहजहांपुर से जेपीएस राठौर, राकेश मिश्र अनावा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शाहजहांपुर डॉ. सुधीर गुप्ता का नाम सुर्खियों में था। तराई में महज 759 मतदाता होने की वजह से यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रत्याशी शाहजहांपुर से ही निकलकर आ सकता है। मगर, जनपद के दिग्गज नेता भी टिकट की दौड़ में लग गए थे।

अपने-अपने स्तर से संगठन के नेताओं से संपर्क साधकर एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ मची हुई थी। इसे लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई थी। अब होली के बाद भाजपा की ओर से 30 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। जिसमें पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर टिकट पाने में डॉ. सुधीर गुप्ता कामयाब रहे। उन्हें संगठन ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया है।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: इबादत-दुआओं के साथ मनाई गई शब-ए-बारात

 

 

संबंधित समाचार