बनबसा: दो छात्रों की डूबने से मौत, एक लापता
बनबसा, अमृत विचार। होली के त्योहार पर क्षेत्र के तीन घरों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ग्राम चंदनी के आनंदपुर क्षेत्र की हुड्डी नदी में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, ग्राम फागपुर निवासी एक छात्र शारदा नहर में डूबने से लापता हो गया है। ग्राम सभा भजनपुर निवासी त्रिलोक चंद …
बनबसा, अमृत विचार। होली के त्योहार पर क्षेत्र के तीन घरों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ग्राम चंदनी के आनंदपुर क्षेत्र की हुड्डी नदी में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, ग्राम फागपुर निवासी एक छात्र शारदा नहर में डूबने से लापता हो गया है।
ग्राम सभा भजनपुर निवासी त्रिलोक चंद सोराड़ी का 16 वर्षीय पुत्र व्योम और नगर क्षेत्र में बैंक ऑफ बडौदा के निकट रहने वाले महेंद्र बटोला का 17 वर्षीय पुत्र रितेह ग्लोरियस एकेडमी बनबसा के 9वीं के छात्र थे। शुक्रवार को दोनों छात्र अपने तीन-चार दोस्तों के साथ आनंददपुर गांव के पीछे हुड्डी नदी में नहाने के लिए गये हुए थे।
नदी में नहाने के दौरान व्योम गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए रितेह भी गहराई में उतर गया। इस बीच दोनों नदी की गहराई में डूब गए। घटना का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को नदी से बाहर निकाला और संयुक्त अस्पताल टनकपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को गमगीन माहौल में दोनों छात्रों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दूसरी ओर फागपुर निवासी 16 वर्षीय अनुज कुमार पुत्र ललित कुमार शुक्रवार को होली खेलने के बाद अपने साथियों के साथ सेना कैंट के पीछे बहने वाली शारदा नहर में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी चला गया और डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ के साथ तलाश की लेकिन पता नहीं चला। शनिवार को दूसरे दिन भी एसडीआरएफ और जल पुलिस तलाश में जुटी रही लेकिन देर शाम तक छात्र नहीं मिला। अनुज गलोरियस एकेडमी में दसवीं का छात्र है।
