हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर राजमा चावल की आढ़ में बेचते थे चरस, दो गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड की शांत वादियां लगातार नशे का गढ़ बनती जा रही हैं। पुलिस भले ही नशे के विरुद्ध अभियान चलाने का दावा करती हो लेकिन फिर भी नशे के सौदागारों के हौंसले बुलंद हैं। सोमवार को ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर राजमा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड की शांत वादियां लगातार नशे का गढ़ बनती जा रही हैं। पुलिस भले ही नशे के विरुद्ध अभियान चलाने का दावा करती हो लेकिन फिर भी नशे के सौदागारों के हौंसले बुलंद हैं। सोमवार को ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर राजमा चावल का ठेला लगाने वाला गांव बेडचुला नैनीताल निवासी खुशाल सिंह बिष्ट चरस की खेप के साथ पकड़ा गया। उसके साथ पुलिस ने बेडचुला गांव के ही कुंदन सिंह नयाल को भी धर दबोचा। जारी प्रेस नोट में पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को धानाचूली बैंड के मुख्य बाजार से पकड़ा गया, तलाशी के दौरान उनके पास से एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई है।
बताते चलें कि सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर सड़क किनारे अतिक्रमण की तमाम दुकानें सजी रहती हैं। जिस कारण अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी होती है। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कभी भी इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की ही नहीं। हालांकि कई बार पुलिस और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति जरूर की। ऐसे में सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर राजमा चावल का ठेला लगाने वाले चरस के सौदागर के खेल ने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं।
