UP MLC Election 2022: सीतापुर में सपा ने लूट के आरोपी को बनाया प्रत्याशी, BJP हुई हमलावर
सीतापुर। जिले में सपा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। सपा ने लूट के आरोपी अरुणेश यादव को अपना MLC प्रत्याशी बनाया जिसके बाद से ही वो विवादों में घिर गए। उनपर एक स्वास्थ्यकर्मी के बच्चों को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये की लूट का आरोप है। पुलिस ने अरुणेश यादव की गिरफ्तारी …
सीतापुर। जिले में सपा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। सपा ने लूट के आरोपी अरुणेश यादव को अपना MLC प्रत्याशी बनाया जिसके बाद से ही वो विवादों में घिर गए। उनपर एक स्वास्थ्यकर्मी के बच्चों को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये की लूट का आरोप है।
पुलिस ने अरुणेश यादव की गिरफ्तारी के दौरान 7 लाख रुपयों का माल व नगदी भी बरामद की थी। पुलिस अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर चुकी है। फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं। बीजेपी सपा पर अपराधियों की हितेषी होने का आरोप लगाते हुए लगातार हमलावर बनी हुई है।
अरुणेश यादव के अपराधिक इतिहास को देखा जाए तो उनके ऊपर मडियावां थाने में लूट का मामला दर्ज है। स्वास्थ्यकर्मी के बच्चों को बंधक बनाकर पैसे मांगने के मामले को लेकर एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि ‘सपा के एमएलसी प्रत्याशी अरुणेश यादव ने जो शपथपत्र दाखिल किया है, उसमें दो मुकदमे दर्शाए हैं।
मड़ियाओं थाने में स्थित आशीष सिंह के घर पर 2020 में लूट हुई थी, जिसके आरोपियों में छठे नंबर पर अरुणेश यादव का नाम दर्ज है। अरुणेश यादव के पास से लूट का माल भी बरामद हुआ था। इनके खिलाफ 392, 411 का मामला दर्ज है। मामला न्यायालय में अभी विचाराधीन है।’
पढ़ें- मुरादाबाद : शपथ ग्रहण समारोह में पीतल से बना राम मंदिर बिखेरेगा चमक, तैयारियों में जुटे कारोबारी
