सीतापुर: विवाद के बाद बारातियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई घायल
सिधौली/सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले के थाना अटरिया के ग्राम नटपुरवा मजरा कुंवरपुर में आई बारात में विवाद हो गया। जिसके बाद कई बारातियों की पिटाई कर दी गई। सिधौली इलाके के खुरदेश नगर के राकेश के पुत्र सोनू की शादी नटपुरवा मजरा कुंवरपुर निवासी नट शकील की पुत्री सोनम के साथ तय हुई थी। …
सिधौली/सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले के थाना अटरिया के ग्राम नटपुरवा मजरा कुंवरपुर में आई बारात में विवाद हो गया। जिसके बाद कई बारातियों की पिटाई कर दी गई। सिधौली इलाके के खुरदेश नगर के राकेश के पुत्र सोनू की शादी नटपुरवा मजरा कुंवरपुर निवासी नट शकील की पुत्री सोनम के साथ तय हुई थी। गुरुवार दोपहर में सोनू बारात लेकर नट पुरवा गांव पहुचा। वहां स्वागत के बाद शादी की रस्मे शुरू हुई। तभी पहले से नाराज नट पुरवा गांव के ही दर्जनों लोगों व महिलाओं ने बरातियों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।
जिसमें भगदड़ मच गयी। बरात में आये वाहन के शीशे टूट गए। बारात स्थल पर पहले से मौजूद पुलिस कर्मी भी भाग निकले। क्योंकि मारपीट की आशंका को भापकर दूल्हा व दुल्हन पक्ष के लोगों ने एसडीएम व सीओ को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा मांगी थी। जिसके बाद प्रशासन के निर्देश पर अटरिया पुलिस ने चार पुलिसकर्मियो की वहां तैनात किया था।
इस मारपीट में दूल्हे के चाचा श्रीपाल निवासी ग्राम कबरा थाना रामपुर कलां व इनकी पत्नी मीना व पांच वर्षीय पुत्र निहाल, बीबीपुर सिधौली निवासी अश्वनी सहित कुछ अन्य घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा तो हमलावर भाग मिकले। घायलों को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कराकर बारात विदा करा दी।
दूल्हे के चाचा श्रीपाल ने नटपुरवा गांव के ही बम्बईया, दिनेश, सुरेश, राजेश, अंकुल सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने दबिश देकर नटपुरवा निवासी तीन महिलाओं झंनो पत्नी राजेश, रिंकी पत्नी सानू ,काजल पुत्री संजय को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष महेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। झगड़े में शामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: सिपाही ने कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या, छुट्टी न मिलने से था परेशान
