अयोध्या: पिकअप पर छुट्टा मवेशियों को लोड करके दूसरे गांव छोड़ रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के डफलपुर गांव में छुट्टा मवेशियों को पिकअप से लाकर छोड़ते हुए रंगे हाथ तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उनकी धुनाई करते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए युवकों को पिकअप समेत थाने ले आई और युवकों का चालान शांतिभंग की धारा के …

अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के डफलपुर गांव में छुट्टा मवेशियों को पिकअप से लाकर छोड़ते हुए रंगे हाथ तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उनकी धुनाई करते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए युवकों को पिकअप समेत थाने ले आई और युवकों का चालान शांतिभंग की धारा के तहत कर दिया।

कुमारगंज पुलिस के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के अंजरौली गांव निवासी राहुल गुप्ता अपनी पिकअप यूपी 42 टी 5773 पर पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर व अमेठी के सीमावर्ती गांव के लोगों से पैसा लेकर छुट्टा मवेशियों को लोड करके गांव के आसपास उन मवेशियों को रात में उतार देते हैं। लगातार छुट्टा मवेशियों की बढ़ रही संख्या को लेकर क्षेत्रवासी ग्रामीण परेशान थे।

इस कारस्तानी की जानकारी ग्रामीणों को हो गई थी। बताया जाता है कि ग्रामीण इसकी निगरानी में लगे थे। शुक्रवार की भोर राहुल गुप्ता अपने साथियों मथुरा प्रसाद, पवन गौतम के साथ पिकअप से एक दर्जन की संख्या में छुट्टा मवेशियों को लाकर डफलपुर गांव स्थित जंगल के पास उतार रहे थे। इस दौरान कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तीनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा हमराही सिपाही पंकज कुमार मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पिकअप को सीज करते हुए तीनों युवकों का चालान शांतिभंग में किया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: जिस अयोध्या को भजकर भाजपा ने हासिल की प्रदेश की सत्ता, लेकिन मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह

संबंधित समाचार