कानपुर: हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा के गुर्गे पर हुआ हमला, पेशबंदी से जोड़कर मामले की जांच कर रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा के करीबी यूसुफ को कुछ लोगों ने गोली मार दी। सूचना पर चमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग निकले। पुलिस मामले को पेशबंदी से जोड़कर जांच कर रही है। उसे पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। वहां से उर्सला और फिर हैलट …

कानपुर। शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा के करीबी यूसुफ को कुछ लोगों ने गोली मार दी। सूचना पर चमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग निकले। पुलिस मामले को पेशबंदी से जोड़कर जांच कर रही है। उसे पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। वहां से उर्सला और फिर हैलट रेफर कर दिया गया।

यूसुफ हुसैन ने बताया कि शनिवार रात को सेंट्रल बैंक के सामने थे। इस दौरान दो बाइकों पर सवार छह-सात लोग पहुंचे और पहले गिराकर पीटा फिर तमंचे से कई फायर किए। एक गोली उसके दाहिने हाथ में लग गई।

यूसुफ का आरोप है कि उसे गोली इरफान चूड़ी, आसिफ राइनी, सऊद कालिया, बोपे और शानू लफ्फाज ने मारी है। यूसुफ ने अपने फूफा मुन्ना और पुलिस को फोन पर वारदात की जानकारी दी।

एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा और चमनगंज थाना प्रभारी जैनेंद्र कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे। इसके बाद हॉस्पिटल में यूसुफ के बयान दर्ज किया। एसीपी सीसामऊ ने बताया कि प्राथमिक जांच में वारदात संदिग्ध लग रही है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- विधानसभा चुनाव में अतरंगी शर्त लगाने वाला सपा समर्थक हुआ खुश, अखिलेश यादव के दिए पैसों से खरीद ली बाइक

संबंधित समाचार