बरेली: मां बोली- मेरी बेटी को भगाकर बेच दिया, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली/कैंट, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव में मां ने चार लोगों पर अपनी बेटी को बेचने का आरोप लगाया है। कहा है कि चारो लोग उनकी बेटी को जबरन ले गए और उसे बेच दिया। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर …

बरेली/कैंट, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव में मां ने चार लोगों पर अपनी बेटी को बेचने का आरोप लगाया है। कहा है कि चारो लोग उनकी बेटी को जबरन ले गए और उसे बेच दिया। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अक्सर करती थी बातें, बेटी से कई बार मना भी किया
दरअसल कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि उन्हीं के गांव की दो महिलाएं नन्हीं देवी और गुड्डी पत्नी ने उसकी बेटी को अक्सर बहलाती फुसलाती रहती थी। कहती कि हमारे साथ भाग चल। यह बात उनकी बेटी ने जब अपनी मां को बताई तो उन्होंने दोनों महिलाओं से बात करने से मना कर दिया। आरोप है कि मंगलवार को करीब 11 बजे महिला जानवरों का चारा लेते खेत पर गई थी। इसी बीच आरोपी महिलाएं और उनके पति उसकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गये। आरोप है कि चारो लोग उनकी बेटी को कहीं छिपा कर वापस गांव आ गए। जब पीड़ित महिला ने बेटी के बारे में पूछा तो आरोपी महिलाओं ने उसके साथ गाली गलौच किया। और जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी बोले- बेच दी तुम्हारी बेटी
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह उनके घर बेटी के बारे में पूछने गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने उनकी बेटी को देह व्यापार कराने वालों के हाथ बेच दिया है। साथ ही धमकी देते हुए यह भी कहा कि जो करना है कर ले। मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने एडीजी से की। एडीजी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने आरोपी नन्हीं देवी, कृष्ण पाल, गुड्डी, और महेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: जेसीबी से उतारकर दंबगों ने चालक को लाठी डंडो से पीटा

संबंधित समाचार