अलीगढ़: देसी शराब के दाम में हुई गिरावट, टेट्रा पैक में अब मिलेगा पौवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अलीगढ़। नए वित्तीय वर्ष में शुक्रवार से देसी शराब की कीमतें कम होंगी। जिले में देसी शराब पीने के शौकीनों के लिए यह खुशी देने वाली खबर है। देसी शराब के कुछ ब्रांडों में प्रति पौवा पांच रुपये तक की कीमत कम की गई है। 2022 के लिए घोषित आबकारी नीति में देसी शराब की …

अलीगढ़। नए वित्तीय वर्ष में शुक्रवार से देसी शराब की कीमतें कम होंगी। जिले में देसी शराब पीने के शौकीनों के लिए यह खुशी देने वाली खबर है। देसी शराब के कुछ ब्रांडों में प्रति पौवा पांच रुपये तक की कीमत कम की गई है। 2022 के लिए घोषित आबकारी नीति में देसी शराब की कीमतें कम की गई हैं। ये कीमतें शुक्रवार सुबह से लागू हो जाएगी। इसके चलते देसी शराब की बिक्री में इजाफा व राजस्व बढ़ने की उम्मीद है।

42.8 प्रतिशत एल्कोहल वाली देसी शराब शीरे के बजाय धान और अन्य अनाजों की मदद से बनाई जाएगी। नई आबकारी नीति के मुताबिक 36 प्रतिशत एल्कोहल वाली देसी शराब का 200 मिली लीटर का पौवा 65 रुपये में मिलेगा। पहले यह 70 रुपये में मिलता था। 25 प्रतिशत एल्कोहल वाला 200 मिलीलीटर के पौवे की कीमत 50 रुपये होगी। पहले यह 55 रुपये में मिलता था। यह कदम ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता वाली देसी शराब देने के लिए उठाया गया है।

जिसका नाम यूपी लीकर दिया गया है, इसे अब कांच की बोतलों में भी बेचा जाएगा। यूपी सरकार ने बार लाइसेंस की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि अंग्रेजी शराब के कुछ ब्रांडों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी।

ट्रेटा पैक में ही मिलेगी देसी शराब

देशी शराब सिर्फ टैट्रा पैक में ही मिलेगी। इसके लिए आबकारी विभाग ने प्रस्ताव भेजा है। अधिकारियों ने पिछले साल जिले में हुए जहरीली शराब कांड से सबक लिया है, जिससे जहरीली शराब या मिलावटी शराब का कारोबार अब नहीं हो पाएं। टैट्रा पैक में मिलावट की आशंका कम होती है। जिला आबकारी अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र ने बताया कि जिले में सिर्फ टैट्रा पैक में ही देसी शराब की बिक्री की जाएगी।

यह भी पढ़ें-रवि तेजा के साथ टॉलीवुड की इस फिल्म में डेब्यू करेंगी Nupur Sanon, पोस्टर वायरल

संबंधित समाचार