उन्नाव: स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ, विधायक व डीएम ने कार्यक्रम को दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद श्रावस्ती से प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में सोमवार को शहर स्थित निराला प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सदर विधायक पंकज गुप्ता जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार के साथ स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर …

उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद श्रावस्ती से प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में सोमवार को शहर स्थित निराला प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सदर विधायक पंकज गुप्ता जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार के साथ स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उन्होंने सभी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझना चाहिए और उसके अनुसार शिक्षण को मात्र व्यवसाय की भावना से नहीं देखना चाहिए। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। जिससे लोग परिषदीय विद्यालयों की तरफ आकर्षित होते हैं।

इस अवसर पर श्रुति सिंह द्वारा सरस्वती वंदना व प्राथमिक विद्यालय हाकिम टोला के बच्चों द्वारा स्वागत गीत तथा प्राथमिक विद्यालय सुल्तान खेड़ा के बच्चों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया। इस दौरान एसपी दिनेश त्रिपाठी, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, बीएसए संजय तिवारी, सभी जिला समन्वयक सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

परिषदीय विद्यालयों में सुना गया मुख्यमंत्री का संबोधन

उन्नाव। परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कर मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना गया। जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है, जो एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कर सकता है। राष्ट्र तभी विकसित होगा जब यहां का हर बच्चा शिक्षित होगा। इस अभियान के तहत गांव या शहर के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन कराया जाए। एक भी बच्चा छूटने न पाए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: गेहूं के खेत में घुसे तेंदुए ने मचाई दहशत, घंटों बाद पकड़ में आया

संबंधित समाचार