अयोध्या: स्विफ्ट डिजायर से हो रही थी मादक पदार्थों की तस्करी, 22 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
अयोध्या। मादक पदार्थों की तस्करी में अब लग्जरी गाड़ियों का भी इस्तेमाल हो रहा है। ऐसा ही एक खुलासा मंगलवार को तारुन पुलिस ने किया है। पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से लाखों की कीमत का 22 किलो गांजा बरामद किया है। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी रामपुर भगन प्रभारी …
अयोध्या। मादक पदार्थों की तस्करी में अब लग्जरी गाड़ियों का भी इस्तेमाल हो रहा है। ऐसा ही एक खुलासा मंगलवार को तारुन पुलिस ने किया है। पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से लाखों की कीमत का 22 किलो गांजा बरामद किया है। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस चौकी रामपुर भगन प्रभारी वीरेन्द्र कुमार पाल ने बताया वह हमराही कांस्टेबल के साथ रामपुर भगन बाजार में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर चेकिंग के दौरान एक कार दिखाई पड़ी। चालक पुलिस को देखकर मुख्य सड़क से कार को मोड़कर ग्राम सभा सतना की तरफ कच्ची सड़क तेज रफ्तार से ले जाने लगा।
वाहन की इस गतिविधि से पुलिस को शक हुआ और कार का पीछा किया। कुछ दूरी पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, जिसमे दो लोग सवार थे। कार यूपी 42 बी एफ 0740 की तलाशी ली गई तो उसके अंदर 21 किलो 8 सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया अवैध रूप से गांजे के साथ सोनू वर्मा उर्फ सोहन वर्मा पुत्र राम मूरत वर्मा निवासी नेतवारी चतुरपुर तारुन व सुशील यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से गांजे के अलावा स्विफ्ट डिजायर, 3 मोबाइल फोन और 15 सौ रुपये भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
