रामपुर : बंद घर में लगी आग, 16 हजार की नकदी के समेत सामान राख
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। मिलक क्षेत्र में सोमवार रात को बंद घर में आग लग गई। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक 16 हजार की नकदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो चुका था।मौके पर काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना …
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। मिलक क्षेत्र में सोमवार रात को बंद घर में आग लग गई। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक 16 हजार की नकदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो चुका था।मौके पर काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था।
सोमवार की देर रात नगर के मोहल्ला अब्दुल्लापुर निवासी धर्मेंद्र गोस्वामी के बंद घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखी 16 हजार नकदी समेत घर का सामान जलकर राख हो गया।धर्मेंद्र गोस्वामी की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि सोमवार को वह अपने मकान में पूजा करने के बाद दरवाजा बंद करके मंदिर में पूजा करने गई थी।
जब वह पूजा करने के बाद वापस अपने घर लौटी तो उन्होंने देखा कि उनके मकान में आग की लपटे उठ रही थीं।मकान में आग की लपटे उठती देख महिला के होश उड़ गए। महिला के चीखने चिल्लाने पर उनकी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग उनके मकान पर पहुंचे। पानी डालकर आग को काबू में किया। लेकिन तब तक मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। मकान में रखे बच्चों के कपड़े, बिस्तर,चारपाई, बैंक की पासबुक, 16 हजार नकदी समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
