IPL 2022 : गुजरात टाइटंस टीम के कोच आशीष नेहरा ने खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र, कहा- ‘खाओ और नींद पूरी करो…’
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में नई गुजरात टाइटंस टीम के कोच आशीष नेहरा ने खिलाड़ियों पर प्रैक्टिस, फिटनेस और मैच का दबाव कम करते हुए खाने-पीने और नींद पूरी करने का फंडा अपनाया है। नेहरा का यही अंदाज खिलाड़ियों को पंसद भी आ रहा और मैच में जीत के नतीजे के …
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में नई गुजरात टाइटंस टीम के कोच आशीष नेहरा ने खिलाड़ियों पर प्रैक्टिस, फिटनेस और मैच का दबाव कम करते हुए खाने-पीने और नींद पूरी करने का फंडा अपनाया है। नेहरा का यही अंदाज खिलाड़ियों को पंसद भी आ रहा और मैच में जीत के नतीजे के साथ बेहतर आउटपुट भी मिल रहा है। फ्रेंचाइजी भी इससे खुश है। गुजरात टाइटंस ने नेहरा का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वे खिलाड़ियों से खाने-पीने और सुकून से सोने का मंत्र दे रहे हैं।
GT Awards? returns in the ? episode of #InTheLockerRoom ▶️
Big reveal: Coach Nehra’s ᴄʜɪʟʟ ᴘɪʟʟ ?#SeasonOfFirsts #AavaDe #TATAIPL pic.twitter.com/YIjygcRCAq
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 3, 2022
बता दें कि दो अप्रैल को दिल्ली टीम को हराने के बाद गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खुशनुमा नजर आया। खिलाड़ी खाते-पीते और मस्ती करते दिखे। इसी दौरान प्लेयर ऑफ द मैच और मोस्ट वेल्युएबल प्लेयर का भी ऐलान किया जा रहा था। जब कोच आशीष नेहरा की बारी आई तो उन्होंने कहा- कुछ नहीं, सिर्फ यही कहूंगा कि भरपूर खाओ, भरपूर नींद लो। चिल करो और जमकर नींद लो। जाते-जाते नेहरा ने कहा- नहाओ और खाओ।
Nehra Ji ka ????? in full ?????!??#SeasonOfFirsts #AavaDe #TATAIPL
[?: International Gujarati/IQ] pic.twitter.com/ksNkPs9Wt7— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 5, 2022
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सीजन में नई टीम गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से हुई है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी और आशीष नेहरा की कोचिंग में टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी है। गुजरात टाइटंस का तीसरा मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ आज होगा (8 अप्रैल) होगा। पंजाब फ्रेंचाइजी ने भी इस सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को नया कप्तान नियुक्त किया है। पंजाब टीम की कोचिंग अनिल कुंबले संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Korea Open Badminton: पीवी सिंधु, श्रीकांत पहुंचे क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य बाहर
