शिक्षा माफियाओं से लखनऊ क्रिश्चियन व सेंटेनियल इंटर कॉलेज को मुक्त कराओ अभियान का बजा बिगुल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज एवं सेंटेनियल इंटर कॉलेज की लगभग 30 हजार करोड़ की सम्पत्ति पर शिक्षा माफिया का कब्जा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खामोश हैं। ये आरोप माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने लगाया है। रविवार को संघ के प्रादेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मण्डलायुक्त लखनऊ द्वारा …

लखनऊ। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज एवं सेंटेनियल इंटर कॉलेज की लगभग 30 हजार करोड़ की सम्पत्ति पर शिक्षा माफिया का कब्जा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खामोश हैं। ये आरोप माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने लगाया है। रविवार को संघ के प्रादेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मण्डलायुक्त लखनऊ द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति से करायी गई जांच की रिर्पोट को भी प्रभावित किर दिया गया है।

उन्होंने कहा शिक्षक संघ 21 अप्रैल को शिक्षा माफिया के खिलाफ अभियान शुरू करेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य कॉलेज की संपत्ति को मुक्त कराना होगा। डॉ मिश्रा ने कहा कि शिक्षा माफिया रजिस्ट्रार चिटस फंड एवं सोसाइटीज, विनय कुमार श्रीवास्तव की सांठ-गांठ से फर्जी अभिलेखों के आधार पर लालबाग गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या अर्णिमा रिसाल सिंह को लखनऊ किश्चियन कालेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज का प्रबन्धक बना दिया गया जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक ने मान्य नही किया।

इसके बावजूद तथाकथित प्रबन्धक अर्णिमा रिसाल सिंह व उनके सहयोगी दिन दहाडे़ विधिक प्रबन्धक डॉ (प्रोफेसर) आरआर लायल के कमरें का ताला तोडकर महत्वपूर्ण अभिलेख उठा ले गए। इस संबंध में वजीरगंज थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार