अयोध्या: हिंदू देवी-देवताओं पर अश्लील पोस्ट पर भड़के संत राजू दास, उठाई कार्रवाई की मांग
अयोध्या। फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर अश्लील पोस्ट करने का मामला गरमाता जा रहा है। अब हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने अश्लील पोस्ट करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने संबंधित पोस्ट को ट्वीटर पर डालकर आरोपी पर हिंदू …
अयोध्या। फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर अश्लील पोस्ट करने का मामला गरमाता जा रहा है। अब हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने अश्लील पोस्ट करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने संबंधित पोस्ट को ट्वीटर पर डालकर आरोपी पर हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया है, जिसके बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लेने का निर्देश दिया है।
दरअसल फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें विजेंद्र कुमार यादव नाम के शख्स ने अपने फेसबुक पेज पर देवी-देवताओं समेत मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत की अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी हैं। इसके बाद हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने उस पोस्ट का स्क्रीन शॉट ट्वीटर पर डाल दिया। लिखा, ये व्यक्ति लगातार हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों को अश्लील बनाकर पोस्ट कर रहा है, जिससे मेरी धार्मिक भावना को तगड़ी ठेस पंहुची है।
उन्होंने यूपी पुलिस से मामले का संज्ञान लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर ये मेरे या किसी सनातनी के हाथ लग गया तो हमारी ठेस इसकी आंतें जख्मी कर देंगी। इसके तुरंत बाद संत राजू दास के ट्वीट को यूपी पुलिस ने रिट्वीट कर कार्रवाई की सूचना दी। मुख्यमंत्री के ओएसडी ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
पढ़ें- कन्नौज: महिला सुरक्षा टीम ने फैलाई जागरुकता, महिलाओं और छात्राओं को दिया प्रशिक्षण
