हल्द्वानी: दोस्तों संग मॉर्निंग वॉक पर गए सेना के सेवानिवृत हवलदार को कार ने कुचला, मौत
हल्द्वानी,अमृत विचार। दोस्तों संग मॉर्निंग वॉक पर गए सेना के सेवानिवृत्त हवलदार को एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। कार उन्हें करीब तीन सौ मीटर तक खींच कर ले गई। इस हादसे में हवलदार की मौक पर मौत हो गई और हादसे को अंजाम देने वाला चालक कार समेत मौके से …
हल्द्वानी,अमृत विचार। दोस्तों संग मॉर्निंग वॉक पर गए सेना के सेवानिवृत्त हवलदार को एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। कार उन्हें करीब तीन सौ मीटर तक खींच कर ले गई। इस हादसे में हवलदार की मौक पर मौत हो गई और हादसे को अंजाम देने वाला चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
कालाढूंगी रोड पीपलपोखरा एक निवासी बलवंत सिंह धामी (45) यहां पत्नी चंद्रा धामी व 12वीं में पढ़ने वाले बेटे पंकज के साथ रहते हैं। मूलरूप से डीडीहाट निवासी बलवंत की बेटी देहरादून में रह कर बीकॉम की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह रोज बलवंत अपने दो दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वह रोजाना दौड़ लगाते थे और आज भी लामाचौड़ तक दौड़ लगाकर वापस लौट रहे थे। तीनों दोस्तों में वह सबसे पीछे चल रहे थे और बताया जाता है कि सभी के बीच में करीब सौ-सौ मीटर का अंतर था। अभी वह चारधाम मंदिर के पास ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
दोस्तों की मानें तो कार उन्हें करीब तीन सौ मीटर तक खींचती ले गई। जिसके बाद वह उछल कर सबसे आगे चल रहे दोस्त के पास गिरे। हादसे का अंजाम देने वाला चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में बलवंत को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना स्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी के जरिये हादसे को अंजाम देने वाली कार व चालक की शिनाख्त की जा रही है। मामले में तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
