IPL 2022, LSG vs RCB: बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य, खराब शुरुआत के बाद डू प्लेसिस ने पलटा मैच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को 182 रनों का लक्ष्य दिया। बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 64 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले …

मुंबई। मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को 182 रनों का लक्ष्य दिया। बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 64 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले।

इससे पहले बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार में जीत और दो में हार का सामना किया है। टॉस जीतने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। इस स्तर पर सभी टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि खेल ऊपर और नीचे जा सकता है। पहली गेंद पर कुछ डक और फिर शतक लगाया. मैदान में आकर मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं।”

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस के बाद कहा, “यह हमारे लिए (इस सीजन) शानदार शुरुआत रही है। लड़के अच्छा खेल रहे हैं। आज रात एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलना है. अगर मैं टॉस जीत जाता तो पहले गेंदबाजी करके आपको चौंका देता।”

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें:-IPL 2022 : पुणे की जगह मुंबई में होगा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना, ये है वजह

संबंधित समाचार