गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन स्टारर फिल्म ‘हनीमून’ 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन स्टारर पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ 25 अक्टूबर 2022 रिलीज होगी। टी-सीरीज फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो प्रोडक्शन की फिल्म हनीमून में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अहम भूमिका में नजर आयेंगे। अमरप्रीत जी एस छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा और विक्की बहरी द्वारा प्रोड्यूस …

मुंबई। गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन स्टारर पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ 25 अक्टूबर 2022 रिलीज होगी। टी-सीरीज फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो प्रोडक्शन की फिल्म हनीमून में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अहम भूमिका में नजर आयेंगे।

अमरप्रीत जी एस छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा और विक्की बहरी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

फिल्म इस दीवाली 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को नरेश कथूरिया ने लिखा है। इसकी शूटिंग जनवरी 2022 में पंजाब में शुरू की गई थीं।

इस फिल्म में सीमा कौशल, सरदार सोही, हार्बी संघा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि और नासिर चिन्योती भी नजर आयेंगे है, फिल्म का संगीत बी प्राक और जानी द्वारा कंपोज किया गया है।

पढ़ें-फिल्म मेकिंग को लेकर बोले अजय देवगन, कहा- हर कोई क्रिटिक बन गया

संबंधित समाचार